Saturday, December 31, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों के विकास हेतु, किया जावेगा प्रेरक योजना शिखर का शुभारंभ


इन्दौर 31 दिसम्बर 2016-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये एक प्रेरक योजना शिखर का शुभारंभ कल दिनांक 01 जनवरी 2017 को किया जावेगा। उक्त योजना के अन्तर्गत पुुलिस थाना आजाद नगर के थाना परिसर में, पुलिस परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, अंग्रेजी भाषा तथा प्रतियोगी परीक्षओं के पाठ्‌यक्रम के संबंध में,  उनके विषय विशेषज्ञो द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा।



उप पुलिस महानिरीक्षक के साथ संवाद


इन्दौर 31 दिसम्बर 2016-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से पुलिस की कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु संवाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सुधारात्मक विचार/सुझाव साझा किये जाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के साथ संवाद के माध्यम से शहर के नागरिक अपने अनुभव एवं संवेदनाओं को पुलिस के साथ साझा कर सकते है। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जिले का कोई भी व्यक्ति अपना पूर्ण परिचय देते हुए, चर्चा का विषय/सुझावलिखकर इन्दौर पुलिस की वेबसाइट पर Submit कर सकता है या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) के कार्यालय में प्रविष्टि दे सकता है।
संवाद कार्यक्रम, पुलिस उप महानिरीक्षक, कार्यालय में प्रति सोमवार, प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जावेगा, जिसमें प्रति व्यक्ति के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित रहेगा। प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में व्यक्तियों को विषय वस्तु के आधार पर चयनित किया जाएगा, जिसकी सूचना प्रविष्टिकर्ता को एक दिन पूर्व फोन द्वारा दी जावेगी।         
1.      इन्दौर  शहर  के  नागरिक इस संवाद में भाग लेने हेतुइन्दौर पुलिस     की बेव साइट        www. indorepolice.org  पर अपना पंजीयन करा सकते है या अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) के कार्यालय में उपस्थित होकर प्रविष्टि दे सकते है।
2.      उक्त पंजीयन हेतु निर्धारित जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाईल नम्बर, चर्चा का      विषय/सुझाव आवश्यक रूप से दर्ज करें।

3.      चयनित नागरिकों को निर्धारित दिनांक एवं समय की सूचना उनके द्वारा दर्ज मोबाईल नम्बर      पर प्रदान की जावेगी।

पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई


इन्दौर 31 दिसम्बर 2016- आज दिनांक 31.12.16 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, इन्दौर पुलिस के 15 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर सुश्री अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन इन्दौर श्री सुनिल तालान एवं रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री सुनिल दीक्षित की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण श्री बिक्कर सिंह-निरीक्षक, यातायात इन्दौर, श्री एम.ए. खान-अधीक्षक, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर, श्री कमलसिंह चौहान-मुखय लिपिक, कार्यालय पुलिस अधीक्षक (मुखयायल) इन्दौर, श्री श्रीराम वर्मा-उनि, पुलिस थाना महूं, श्री चन्द्रकिशोर-उनि, पुलिस थाना यातायात (पूर्व), श्री ओंकार नाथ-सउनि, डीआरपी लाईन, श्री गोकुलदास-सउनि, पुलिस थाना एमआईजी, श्री श्रीश बाबू तिवारी-सउनि, पुलिस थाना तेजाजी नगर, श्री जगदीश सिंह-सउनि, डीआरपी लाईन, श्री शेरसिंह-सउनि, पुलिस थाना बाणगंगा, श्री गिरधारीलाल सिसोदिया-प्रआर 2306, डीआरपी लाईन, श्री रामराज-प्रआर 1384, पुलिस थाना एरोड्रम, श्री कृष्ण कुमार-प्रआर. 961, पुलिस थाना बाणगंगा, श्री जगदीश चंद-प्रआर. 2208, पुलिस थाना एरोड्रम, श्री रामकृष्ण-प्रआर. 2064, पुलिस लाईन अभियोजन शाखा महूं एवं इनके परिजन तथा कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

            कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सेवाएं दी गयी है, के लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य के लिये मंगल कामना की गयी। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों से पुलिस विभाग में की गयी सेवा के दौरान उनके विशेष कार्यो व अनुभव के बारे में चर्चा करते हुए, उनके अनुभव का लाभ प्रदान करते हुए,  आगे भी पुलिस विभाग का समय-समय पर मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया गया।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 31 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को 06 गैर जमानती वारण्ट, 10 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को 01.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली कॉम्पलेक्स के पास लाइट के खम्भे के नीचे रोशनी में परदेशीपुरा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, गोलू उर्फ महेन्द्र पिता रामअवतार मिमरोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 610 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 31 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को 07 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वोंके वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 दिसम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू राजपूत ढाबा फोरलेन पिगडम्बर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पिगडम्बर कांकड निवासी जितेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह तथा पिगडम्बर कांकड निवासी कालू पिता अमरसिंह काछी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 7200 रूपयें कीमत की 28 बोतल बियर एवं 64 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



Friday, December 30, 2016

''क्राईम वॉच'' एक सूचना इन्दौर के लिये


इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2016-शहर में अपराध व अपराधियों पर नियत्रंण के लिये, पुलिस की कार्यप्रणाली में सहयोग हेतु जनता की भागीदरी को बढ़ाने के लिये, इन्दौर पुलिस द्वारा एक वर्ष पूर्व दिनांक 24.11.15 को क्राईम वॉच सेवा शुरू की गई थी। इन्दौर पुलिस तक सूचनाएं पहुंचाने का यह एक खुला माध्यम है, जिसमें सूचनाकर्ता की पहचान को पूर्णतः गोपनीय रखा जाकर, सूचना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जाती है।
क्राईम वॉच पर अब तक 10330 सूचनाएं प्राप्त हुई है, जो कि न केवल इन्दौर शहर बल्कि मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों- भोपाल, विदिशा, सागर, खरगोन, खण्डवा, धार, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, होशंगाबाद, बुरहानपुर आदि जगहों से सूचनाएं प्राप्त हुई। इन्दौर पुलिस की उक्त सेवा द्वारा आम जनता का विश्वास जीतते हुए, इस पर प्रदेश व देश से ही नहीं वरन विदेशों से भी कई सूचनाएं प्राप्त हुई जिसमें इण्डोनेशिया, अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा, फिलीपींस, रोमानिया, हंगरी आदि देशों के सूचनाकर्ताओं ने क्राईम वॉच पर संपर्क कर, सूचनाएं पहुंचाई गयी। इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त सूचनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर, सूचनाकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर, क्राईम वॉच द्वारा लगभग 3000 आरोपियों के विरूद्ध इन्दौर के विभिन्न पुलिस थानों पर प्रभावी कार्यवाही करवाई गयी है। इन्दौर पुलिस द्वारा क्राईम वॉच के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर की जा रही कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी। आम नागकिरगण कोई भी सूचना क्राईम वॉच पर निम्न संपर्क माध्यमों पर दे सकते है-
            क्राईम वॉच मोबाईल नं.-     7049124444
            क्राईम वॉच व्हाट्‌सअप नं.-    7049124445
            क्राईम वॉच फोन नं.-        0731-2510317



बच्चों का अपहरण कर, बेचने वाली शातिर महिला, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में, आरोपिया के कब्जे से अपहरण की गयी 04 वर्षीय बालिका बरामद


इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.12.16 को दोपहर में फरियादी कमलेशसिंह पिता रणजीतसिंह (32) निवासी 93, धीरजनगर खजराना इंदौर ने थाने पर रिपोर्ट की, कि सुबह 10.30 बजे करीब उसका 06 वर्षीय पुत्र शिवा उम्र 6साल व 04 वर्षीय पुत्री अर्चना घर के नीचे रोड पर खेल रहे थे, तब नीचे किराये से निवास करने वाली अनीता ने बताया की उसके दोनो बच्चे एक महीला के पीछे-पीछे गली मे चले गये है। इस पर बच्चों की आसपास तलाश करने पर नहीं मिलने पर थाने पर सूचना दी गयी। जिस पर से पुलिस थाना खजराना द्वारा अप. 883/16 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) एवं अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व झोन-1 के के मार्गदर्शन दोनों बच्चों की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई। दोनो गुमशुदा बच्चों की तलाश शहर मे बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, व अन्य स्थानों, मजदुरों के डेरों आदि पर की गई तथा आटो, मैजिक, रिक्शा, टेक्सी चालकों से सघन पूछताछ की गई। बालक शिवा को उक्त दिनांक को ही रात्रि मे आदिवासी श्रमिक दम्पित्त झूमाबाई व वैस्ता पटेल ने थाने पर प्रस्तुत किया गया था, जिसे दस्तयाब किया गया। लडकी अर्चना की पतारसी आसपास के जिलों मे करते मुखबिर से सूचना मिली की प्रतापनगर देवास मे रहने वाली सीमासिंह पति अमितसिंह (गोमदान) जाति सासी उम्र 30 साल निवासी राय साब का बाडा धौलपुर राजस्थान हाल मुकाम 58, प्रताप नगर थाना सिविल लाईन देवास (म.प्र) को अपह्‌त बालिका के हुलिये की बालिका के साथ देखा है, जो प्रतापनगर स्कूल के पीछे झुग्गी झोपडों मे रहती है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा सीमासिंह को प्रतापनगर से हिरासत मे लिया ओर उससे पूछताछ करते उसने घटना करना स्वीकार किया और बताया की धीरज नगर मे महक वाटिका के पास वह अपने भाई के यंहा गई थी, जंहा से वापस देवास आते समय धीरज नगर की गली से उसने उक्त बालक शिवा ओर बालिका अर्चना को चाकलेट ओर कुरकुरे दिखाकर अपने पीछे कर लिया और एम.आर 9रिगरोड से आटो कर अर्चना को ले आई तथा शिवा को वहीं छोड दिया। बाद मे सीमा ने अर्चना को बस से उज्जैन ले गई जंहा से देहरादून को जाने वाली ट्रेन मे आगरा उ.प्र. गई ओर वंहा से शमसाबाद कस्बा गई जंहा पर सासी समाज के ही रवि पिता जयजयराम सासी के यंहा पर बालिका अर्चना को बेचने के लिये गई किंतु वंहा पर रवि से  बालिका अर्चना को बेचने का सौदा नही पटने पर उसके द्वारा लेने से इंकार कर दिया। तब सीमा, अर्चना को लेकर अमृतसर इंदौर ट्रेन से दिनाक 16.12.16 को देवास आ गई। दिनांक 17.12.2016 को सीमा को पता चला की उसके विडियो फुटेज खजराना पुलिस के पास आ गये है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है, तब सीमा ने उज्जैन में लडकी को छोड दिया और देवास आ गई। आरोपिया सीमा की निशादेही से अपर्हता बालिका अर्चना को खजराना पुलिस द्वारा बरामद किया गया और उसे उसके परिजनो के सुपूर्द किया ।          
                आरोपिया से थाना खजराना के अपहरण के एक अन्य मामले मे पूछताछ की तब उसने दिनांक 30.07.16 को वेलोसिटी टाकिज के पास से अपर्हत बालक गणेश का भी अपहरण करना स्वीकार किया ओर बताया की उक्त घटना पर इन्दौर पुलिस की तत्परता से वहघबरा गई व अगले दिन बालक गणेश को घटनास्थल के पास ही छोडकर चली गई थी। उक्त घटना पर अप.क्र. 562/16 पंजीबद्ध होकर विवेचना मे है, प्रकरण विवेचना मे होने से आरोपिया को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया गया। आरोपिया सीमा को मान. न्यायालय मे दिनांक 20.12.16 को प्रस्तुत कर रिमाण्ड पर लिया जाकर पूछताछ की गई तो उसने कोतवाली देवास मे करीब ढाई साल पहले दो बच्चियां चांदनी ओर छम्मो उम्र क्रमशः 03 वर्ष एवं साढे तीन माह के अपहरण के बारे मे जानकारी दी और उसमे देवास के कुछ सासी लोगो की भूमिका बताई है इस संबंध मे देवास पुलिस को अधिकारिक स्तर पर अवगत कराया गया है। उक्त बालिकाओ के संबंध में थाना कोतवाली देवास में अपराध क्रमांक 822/14 एवं 830/14 पंजीबद्ध होकर विवेचना में है।
                बालिका को खरीदने वाले आरोपी रवि पिता जय जयराम की तलाश में पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। आरोपी की तलाश जारी है। इन्दौर पुलिस द्वारा आरोपी रवि पिता जय जयराम की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की गई है। पूछताछ पर यह भी पता चला है कि देवास शहर से वर्ष 2014 में अपह्‌त की गई लडकीभी रवि के पास है जो देवास से सासी लोगो ने उसका अपहरण कर रवि को दिया था, जिसके संबंध में देवास पुलिस द्वारा कार्यावाही की जा रही है।
                उक्त शातिर आरोपिया को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविंद सिंह तोमर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 51 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 30 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 दिसम्बर 2016 को 02 गैर जमानती वारण्ट, 09 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 30 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 दिसम्बर 2016 को 02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2016 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 155, आईडिया मल्टी के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 17 श्री सरस्वती विद्यालय के पास न्यू दुर्गानगर  इंदौर निवासी शिव गोयल पिता राम आसरे गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर 2016 को 08.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 60 फिट रोड, गांधी चौक, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 401 बी ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर निवासी शुभम पिता हरि जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।