Friday, December 30, 2016

''क्राईम वॉच'' एक सूचना इन्दौर के लिये


इन्दौर-दिनांक 30 दिसम्बर 2016-शहर में अपराध व अपराधियों पर नियत्रंण के लिये, पुलिस की कार्यप्रणाली में सहयोग हेतु जनता की भागीदरी को बढ़ाने के लिये, इन्दौर पुलिस द्वारा एक वर्ष पूर्व दिनांक 24.11.15 को क्राईम वॉच सेवा शुरू की गई थी। इन्दौर पुलिस तक सूचनाएं पहुंचाने का यह एक खुला माध्यम है, जिसमें सूचनाकर्ता की पहचान को पूर्णतः गोपनीय रखा जाकर, सूचना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जाती है।
क्राईम वॉच पर अब तक 10330 सूचनाएं प्राप्त हुई है, जो कि न केवल इन्दौर शहर बल्कि मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों- भोपाल, विदिशा, सागर, खरगोन, खण्डवा, धार, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, होशंगाबाद, बुरहानपुर आदि जगहों से सूचनाएं प्राप्त हुई। इन्दौर पुलिस की उक्त सेवा द्वारा आम जनता का विश्वास जीतते हुए, इस पर प्रदेश व देश से ही नहीं वरन विदेशों से भी कई सूचनाएं प्राप्त हुई जिसमें इण्डोनेशिया, अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा, फिलीपींस, रोमानिया, हंगरी आदि देशों के सूचनाकर्ताओं ने क्राईम वॉच पर संपर्क कर, सूचनाएं पहुंचाई गयी। इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त सूचनाओं पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर, सूचनाकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर, क्राईम वॉच द्वारा लगभग 3000 आरोपियों के विरूद्ध इन्दौर के विभिन्न पुलिस थानों पर प्रभावी कार्यवाही करवाई गयी है। इन्दौर पुलिस द्वारा क्राईम वॉच के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर की जा रही कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी। आम नागकिरगण कोई भी सूचना क्राईम वॉच पर निम्न संपर्क माध्यमों पर दे सकते है-
            क्राईम वॉच मोबाईल नं.-     7049124444
            क्राईम वॉच व्हाट्‌सअप नं.-    7049124445
            क्राईम वॉच फोन नं.-        0731-2510317



No comments:

Post a Comment