इन्दौर
31 दिसम्बर 2016-उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में, इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर
सामन्जस्य स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस की कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने
हेतु संवाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सुधारात्मक
विचार/सुझाव साझा किये जाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के साथ संवाद के
माध्यम से शहर के नागरिक अपने अनुभव एवं संवेदनाओं को पुलिस के साथ साझा कर सकते
है। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जिले का कोई भी व्यक्ति अपना पूर्ण परिचय देते
हुए, चर्चा का विषय/सुझावलिखकर इन्दौर पुलिस की
वेबसाइट पर Submit कर सकता है या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
(मुखयालय) के कार्यालय में प्रविष्टि दे सकता है।
संवाद कार्यक्रम, पुलिस
उप महानिरीक्षक, कार्यालय में प्रति सोमवार, प्रातः
11:00 बजे आयोजित किया जावेगा, जिसमें
प्रति व्यक्ति के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित रहेगा। प्रति
सप्ताह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में व्यक्तियों को विषय वस्तु के आधार पर
चयनित किया जाएगा, जिसकी सूचना प्रविष्टिकर्ता को एक दिन
पूर्व फोन द्वारा दी जावेगी।
1. इन्दौर शहर
के नागरिक इस संवाद में भाग लेने
हेतु, इन्दौर
पुलिस की बेव साइट www. indorepolice.org
पर अपना पंजीयन करा सकते है या अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) के कार्यालय में उपस्थित होकर
प्रविष्टि दे सकते है।
2. उक्त
पंजीयन हेतु निर्धारित जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाईल नम्बर,
चर्चा का विषय/सुझाव
आवश्यक रूप से दर्ज करें।
3. चयनित
नागरिकों को निर्धारित दिनांक एवं समय की सूचना उनके द्वारा दर्ज मोबाईल नम्बर पर प्रदान की जावेगी।
No comments:
Post a Comment