इन्दौर-दिनांक
25 नवम्बर 2016- पुलिस
थाना सांवेर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.11.16 को
श्रीमति गिरजा बाई पति श्यामलाल कुमावत निवासी चन्द्रावतीगंज तहसील सांवेर जिला
इंदौर, अपने पुत्र प्रदीप कुमावत के साथ मोटर साईकिल
पर बालरिया से भागवत कथा सुनकर अपने घर जा रही थी कि रास्ते में करीब शाम 7:30
बजे राधास्वामी सत्संग के पास एक काले लाल रंग की पल्सर पर तीन व्यक्ति आये और
गाड़ी रुकवा कर चाकू से धमकाकर गिरजा बाई की कान की सोने की झुमकी व सोने की चेन
तथा एक छोटा बेग जिसमें उनका परिचय पत्र व गाड़ी के कागजात व 200
रुपये थे छीनकर भाग गये। जिस पर पुलिस थाना सांवेर द्वारा लूट का प्रकरण पंजीबद्ध
कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण
की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त बदमाशो को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये
गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी.कल्याण
चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय
अधिकारी पुलिस, सांवेर श्री आर.के. सिंह के नेतृत्व
में, थाना प्रभारी सांवेर श्री एस.पी.एस. चौहान की
एक टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र से प्राप्त
सूचना से अल्प समय में ही आज दि. 25.11.16 को
ग्राम पोटलोद रोड़ चन्द्रावतीगंज से प्रकरण के आरोपी मलखान पिता बाबूलाल (27) निवासी
ग्राम कायस्थखेड़ी एवं अनिल पिता रमेशचन्द्र (26) निवासी
ग्राम कायस्थखेड़ी को मोटर साईकिल सहित पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर इन्होने अपने
साथी गणेश पिता रामरतन भोई (32) निवासी ग्राम कायस्थखेड़ी के साथ मिलकर
उक्त लूट की घटना करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा इनके साथी गणेश पिता रामरतन
भोई को भी पकड़ गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से
लूटे गये जेवरात सोने की झुमकी, सोने की चेन, पर्स
मय कागजात एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल नं. एमपी 09 क्यूएम
9122 बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों से
अन्य प्रकरणों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त
अज्ञात लूट की घटना का अल्प
समय में पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना
प्रभारी सांवेर श्री एस.पी.एस. चौहान व उनकी टीम के सउनि डी.एल. खन्ना, सउनि
के.के. दोहरे, सउनि डी.के. त्रिपाठी, प्रआर.
1409 गोविंद सिंह, प्रआर.
2996 कृष्णकुमार, आर.
3621 रामप्रसाद, आर.
3453 सुजय मिश्रा, आर.
581 मोहसिन कुरेशी तथा आर. 3804
दुर्गेश दुबे की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment