इन्दौर-दिनांक
25 नवम्बर 2016-पुलिस थाना हातोद द्वारा थाना
क्षेत्रान्तर्गत खेत से टयूबवेल की विघुत मोटर व केबल चुराने वाले, तीनों
चोरो को 24 घण्टे में चोरी के माल सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की
है।
दिनाकं 23.11.16 को फरियादी
श्याम सिह पिता रामसिह कलौता निवासी ग्राम रोजड़ी ने पुलिस थाना हातोद आकर रिपोर्ट
किया कि दिनाकं 22 एवं 23.1116 की दरम्यानि
रात्रि में उसके खेत मे टयुबबेल मे मोटर
डालने के लिये विघुत मोटर कीमती 39800 एवं केबल डोरी 10200
रुपये की खेत मे रखी थी, जिसे दिनाकं 23.11.16 को
सुबह जाकर देखा तो उक्त मोटर एवं केबल डोरी रखे स्थान पर नही मिली, जिसे
कोई अज्ञात चोरचोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना हातोद द्वारा
अपराध क्रं. 270/16 धारा 379 भादवि का अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतारसी
हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि.
पी.एल.शर्मा व उनकी टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर
अपराधियों की पतारसी के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान
मुखबिर सूचना पर से प्रकरण के आरोपियान 1. कमल पिता मांगीलाल चौहान (30) निवासी
बड़ी कलमेर, 2. गणेश पिता तुलाराम ओरासी (21) निवासी
ग्राम रोजड़ी तथा 3. मलखान सिह पिता भेरूसिह राजपूत (22) निवासी
ग्राम रोजड़ी को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर, इन्होने उक्त
विघुत मोटर एवं केबल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को
गिरफ्तार कर इनकी निशादेही से इनके घरों से चोरी गयी टयुबबेल की विघुत मोटर एवं
केवल कुल कीमती 50000 रुपये की जप्त की गयी है । पुलिस द्वारा
आरोपियों से अन्य प्रकरणो के बारे मे पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी हातोद श्रीपी.एल.शर्मा व उनकी टीम के
सउनि. नगेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि सुनेर सिह मौर्य तथा आर. चालक
सत्यदेव कटारे की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment