Friday, November 25, 2016

खण्डवा के अपहरण के प्रकरण का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 25 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा पुलिस थाना किल्लोद जिला खण्डवा के अपहरण के प्रकरण में, फदियादी की पुत्री को दस्तयाब कर, आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
फदियादी गोविंद पिता नानकराम (40) निवासी ग्राम गुरावा थाना किल्लोद तहसील हरसूद जिला खण्डवा द्वारा, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर अपनी फरियाद बताई कि, उसकी नाबालिक पुत्री रानी को गांव का ही अखिलेश पिता रामभरोसे, बहला फुसला कर घर से भगाकर ले गया है, जिस पर पुलिस थाना किल्लोद पर अप. क्रं. 83/16 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है। फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु, वी केयर फोर यू को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी अखिलेश पिता रामभरोसे पिपलोदे (24) निवासी ग्राम गुरावा, हरसूद जिला खण्डवा को मनपंसद कालोनी कालानी नगर इन्दौर सेपकड़ा गया तथा नाबालिक लड़की को भी दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को तथा फरियादी की पुत्री रानी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना किल्लोद जिला खण्डवा के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment