इन्दौर
13 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को मैसेज कर परेशान करने वाले, उत्तर
प्रदेश के मनचलेयुवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत रहने
वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि, वह उत्तर प्रदेश
की रहने वाली है और यहां रहकर अपनी पढ़ाई व प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही
है। आवेदिका के मोबाईल नम्बर पर, कोई अज्ञात व्यक्ति बार बार व्हाट्सअप
पर मैसेज कर परेशान कर रहा है और दोस्ती करने का बोल रहा है, जिसे
मैं जानती नहीं हूं, जो बार-बार मना करने पर भी नहीं मान रहा है।
इसके कारण मेरी तबीयत खराब हो गयी है। मै यहां अकेली रहती हूं, इसके
कारण काफी डरी हुई हूं।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी
केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक पीयूष
पिता प्रमोंद कुमार जैन (18) निवासी ग्राम बानपुरा, तहसील महारोनी
जिला ललितपुर, उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया। आरोपी पीयूष जैन,
पहले
आवेदिका के साथ उ.प्र. में पढ़ चुका है, जो आवेदिका के इन्दौर में आ जाने पर
उसके पीछे यहीं पर आकर, अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर, पीएटी
की कोंचिग कर रहा है। पूर्व की जान पहचान के आधार पर वह आवेदिका को परेशान कर रहा
था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए,आरोपी पीयूष को पकड़कर, पुलिस
थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 573/16
धारा 509, 507 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को
गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान.
न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम
की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment