Friday, October 14, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 14 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अक्टूबर 2016 को 03 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2016 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली परदेशीपुरा एवं अनाज मण्डी मालवामिल इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 93/11 लालगली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी-गौरी खान पिता वकील खान तथा 388 पाटनीपुरा इन्दौर निवासी-कालू उर्फ आशीष पिता गणेश प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2620 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।      
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कलदिनांक 13 अक्टूबर  2016 को 02.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 124/2 भागीरथपुरा इन्दौर में रहने वाले सुंदरलाल पिता भंवरलाल तथा रितिक पिता सुंदरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 750 रूपयें कीमत की सात पेटी (63 लीटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर  2016 को 14.05 बजे, डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 180 गोविंद कालोनी हाल 71/10 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी किशोर पिता घनश्याम उर्फ धमरपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर  2016 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, लालगली तिराहा, परदेशीपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 369/11 लालगली परदेशीपुराइन्दौर निवासी सलमान कुरैशी पिता अब्दुल सईद कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2016 को 10.30 बजे, वल्लभ नगर बस स्टेण्ड के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 4/1 सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी संदीप पिता ओमप्रकाश श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशोंतथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अक्टूबर  2016 को 03 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 10 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर 2016 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दतोदा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, यहीं के रहने वाले सुनिल पिता रमेश राठौर तथा सीताराम पिता दौलतसिंह भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 680 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।             
                पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करवाने वाले, 02 ढाबा संचालक गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 अक्टूबर  2016 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबा एवं पीके ढाबा एरोड्रम रोड़ पर सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब का सेवन करवाने वाले ढाबा संचालकों- 1. रमेश पिता तुलसीदास सोनी निवासी 62 छोटा बांगड़दा इन्दौर तथा 2.राजकमल पिता प्रेमप्रकाश मुराड़िया निवासी 5 पंचम की फेल इन्दौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment