Friday, October 7, 2016

भारत-न्यूजीलैण्ड टेस्ट मैच के दौरान पार्किंग एवं मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी



इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2016-इन्दौर शहर में दिनांक 08 अक्टूबर 2016 से दिनांक 12 अक्टूबर 2016 तक भारत विरुद्ध न्यूजीलैण्ड के बीच अन्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच उषाराजे क्रिकेट मैदान में खेला जाना प्रस्तावित है, जिसमें देश-विदेश के साथ-साथ स्थानीय दर्शक भी रहेगें। इस दौरान दर्शकों हेतु पार्किग व्यवस्था एवं सामान्य नागरिको हेतु यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :-
दर्शकों हेतु पार्किग व्यवस्था :-
1.            भण्डारी मिल, राजकुमार ब्रिज, रेल्वे स्टेशन की ओर से आने वाले दर्शक अपने वाहन बाल विनय मंदिर में पार्क कर सकेगे ।
2.            अटल द्वार, पलासिया, इण्डस्ट्री हाउस, ए.बी. रोड की ओर से जंजीरवाला चौराहे की ओर आने वाले दर्शक अपने वाहन पंचम की फेल स्थित पार्किग में कर सकेगे ।
सामान्य वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था :-
                आम जनता से अपील की जाती है कि वे इण्डस्ट्री हाउस से लेन्टर्न चौराहें की ओर जाने वाले का मार्ग का उपयोग न करते हुये अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। इसी प्रकार से लेन्टर्न चौराहे की ओर से जंजीरवाला चौराहा की ओर जाने वाले एम.जी. रोड का उपयोग करसकते है। जंजीरवाला चौराहे से लेन्टर्न चौराहे के मार्ग का उपयोग केवल पासधारक वाहन ही कर सकते है अन्य वाहन इस मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे।


पार्किग प्लान निम्नानुसार है -

मैच के दौरान किसी अप्रिय स्थिति या आगजनी, दुर्घटना आदि को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अग्निशमन विभाग द्वारा भी स्टेडियम व उसके आस-पास आवश्यक संसाधनों सहित पुलिस बल को तैनात किया गया है, जिनका प्लान निम्नानुसार है-


No comments:

Post a Comment