Friday, October 7, 2016

इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली मे और अधिक कसावट लाने हेतु 10 नए एफआरवी वाहन विभिन्न स्थानों पर तैनात


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2016-राज्य में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस व्यवस्था को और बेहतर व सुव्यवस्थित करने तथा पुलिस की कार्यप्रणाली में और अधिक कसावट लाकर, अपराध पर नियत्र्रंण हेतु, म.प्र. शासन द्वारा राज्य के सभी जिलों को पूर्व में एफ.आर.वी. (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल) प्रदाय किये गये है। उक्त व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये द्वितिय चरण में भी एफ.आर.वी. वाहन प्रदाय किये गये है।

            इसके अन्तर्गत जिला इन्दौर को पूर्व में प्रदाय किये गये 40 एफ.आर.वी. के अतिरिक्त 10 नई एफ.आर.वी. प्रदाय की गयी है। उक्त नई एफ.आर.वी. गाड़ियों को आज दिनांक 07.10.16 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से इन्दौर जिले के थानों में बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिये रवाना किया गया। उक्त प्रदाय किये गये वाहन, नवगठित पुलिस थाना राऊ व द्वारिकापुरी के अतिरिक्त महिला थाना को दी गयी तथा शेष 7 वाहनों में से पुलिस थाना तुकोगंज, विजय नगर, बाणगंगा, कनाड़िया, लसूड़िया, एरोड्रम वभंवरकुआं को एक-एक अतिरिक्त एफ.आर.वी. प्रदाय की गयी। उक्त नई एफ.आर.वी. गाड़ियों के नोडल पाइंट्‌स इस प्रकार निर्देशित किये गये है कि, पुलिस व कानून व्यवस्था के साथ-साथ रोड़ दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सके तथा आम जनता को आवश्यकता के समय तत्काल मदद प्रदान की जा सके।




No comments:

Post a Comment