Friday, October 7, 2016

शातिर बदमाश धरम उर्फ ठाणे, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा 122 जा.फौ. मे गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2016-इन्दौर शहर में अपराध पर नियत्रंण एवं आगामाी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये अपराधियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सर्शत बाउण्ड ओव्हर कराया जा रहा है तथा इसका उल्लघंन करने वाले अपराधियों के विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दिये गये है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा क्षेत्र के आदतन अपराधी धरम उर्फ ठाणे पिता बिहारी सिंह (23) निवासी, नयापुरा इन्दौर, जिसके विरुध्द करीब 08 अपराध पंजीबध्द होकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण, इसके विरुध्द 110 जा.फौ. की कार्यवाही की गई थी। आरोपी धरम द्वारा इसका उल्लघंन कर, पुनः अपराध घटित किये जाने से पुलिस थाना एरोड्रम व्दाराआरोपी को आज दिनांक 07.10.16 को धारा 122 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर, मान. न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment