Tuesday, August 16, 2016

ड्रायडे पर शराब का विक्रय करने वाली, महिला आरोपी अवैध शराब सहित, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर घोषित ड्राय डे पर अवैध शराब के साथ एक महिला आरोपिया को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
स्वतंत्रा दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया था। जिसमे पुरे मप्र की शराब दुकाने सील की गई थी, ताकि किसी भी तरह से शराब का विक्रय नही हो सके। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा भी पूरे इंदौर शहर मे शराब का विक्रय न हो सके, इस हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कार्यवाही करते हुए, मुखबिर की सूचना के आधार पर से थाना क्षेत्रान्तर्गत भील कालोनी से अवैध शराब विक्रय करते हुए मिलीं, एक महिला आऱोपिया सुशीला बाई पति स्व बंसत राव भील (40) निवासी 438/02 भील कालोनी मूसाखेडी को 316 देशी शराब के क्वार्टर के साथ पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट और ड्राय डे पर शराब बिक्रय करने का प्रकरण दर्ज कर किया गया है। उक्त महिला का लडका श्रीराम भील भी कुछ समय पहले सांवेर थाना मे लूट के अपराध क्रमांक 351/16 धारा 392 भादवि मे गिरफ्तार हुआ है। आरोपिया सुशीला से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वह शराब मुकेश दाडी निवासी भील कालोनी के द्वारा लाना बताया गया है, जिसको भी प्ररकण मे आरोपी बनाया गया है। 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि एस.एन.एस चौहान, प्रआर सुखमनिया, प्रआर. प्रवेश, आर अनिल, आर. धर्मेन्द्र, आर. अबरार तथा आर. पुनित की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment