Tuesday, August 16, 2016

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी, 21 हजार 750 रूपये नगदी सहित, पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थानाक्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं जुऑ/सट्टा की गतिविधियों में लिप्त रहने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर जुऑ खेलते हुए मिलें सात आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना चंदन नगर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, पंचमुर्ती नगर मे राहुल के मकान की आड़ में 6-7 व्यक्ति ताश पत्तो से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुऑ खेल रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जुऑ खेलते हुए मिलें, आरोपियों 1. आकाश पिता अजुमन निवासी राज मोहल्ला हरिजन कालोनी इंदौर, 2. अमित पिता कमलेश लाहोरिया निवासी राज मोहल्ला हरिजन कालोनी इंदौर, 3. गगन पिता सुनिलनिवासी राज मोहल्ला इंदौर, 4. मंथक पिता इंदु डागल निवासी राजमोहल्ला इंदौर, 5. अनुराग पिता राजकुमार निवासी लोकनायक नगर इंदौर, 6. ऋषि पिता इंदुलाल डाबर निवासी राजमोहल्ला इंदौर तथा 7. अंकित पिता मुकेश डागा निवासी राजमोहल्ला इंदौर को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 21 हजार 750 रूपये नगदी जप्त तथा ताश पत्ते जप्त किये गये। पुलिस द्वारा सभी 07 आरोपियों को जुऑ एक्ट में गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। 

                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि.पदम सिंह कायत, प्रआर. अशरफ अली तथा आर. जोगेश लश्करी की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment