Tuesday, August 16, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 16 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 22 जमानतीवारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को 03 गैर जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 22 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को 16.15 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 19/20 राहुल गांधी नगर इंदौर निवासी अजय निहाले पिता कैलाश निहाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर, बाणगंगा नाका शिवमंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भगतसिंह नगर इंदौर निवासी अजय उर्फ अज्जू पिता मन्नुलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को 22.00 बजे, छोटी खजरानी कॉम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 173 छोटी खजरानी इन्दौर निवासी सागर उर्फ संजय पिता नत्थूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 16 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 04 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें, 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, पंचमूर्ति नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, आकाश पिता अंजुमन लोयत, अमित पिता कमलेश लोहरिया, गगन पिता सुनिल,, मंदक पिता इन्दु डागर, अनुराग पिता राजकुमार टांक,ऋषि पिता ईंदुलाल डाबर तथा अंकित पिता मुकेश डागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार 750 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।       
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को 15.45 बजे, भडकुली पिकनिक स्पाट के सामने जंगल ग्राम चोरल से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, जुलकार खान पिता जुल्फार खान, सैयद इकबाल पिता सैयद नासीर, सैयद बदरू पिता सैयद रसूल, मो. युसूफ पिता शेख मोहम्मद तथा सैयद अजहर पिता सैयद नसीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2016-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, राजेन्द्र नगर कमेटी हॉल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बस स्टेण्ड जोबट जिला अलिराजपुर हाल माणिकबाग रोड़ झोपड़ पट्‌टी इंदौर निवासी राजू पिता प्रेमसिंह भंडोडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2016 को 16.30 बजे, गोल चौराहा राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पत्थरनाला महूं किशनगंज निवासी बलराम पिता घांसीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।




No comments:

Post a Comment