इन्दौर-दिनां 02 अगस्त 2016-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा शहर में लूट और चाकू बाजी करने वाले बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
विगत दिनों पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत नन्दानगर बीमा अस्पताल के केम्पस में से अपनी नौकरी करके घर जा रही युवती हेमा रघुवंशी के साथ चाकू बाजी कर घायल कर बैग लूटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शीघ्र आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे तुरन्त गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया व उनकी टीम को आरोपी और उसके पूरे गैंग के बारे में पतारसी करने हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम काफी मेहनत व लगन से आरोपियों की पतारसी में प्रयासरत् थी इसी दौरान दिनांक 01.08.16 को रात्रि में थाना प्रभारी हीरानगर को मुखबीर द्धारा सूचना मिलीं कि, बीमा अस्पताल में चाकू मारकर महिला को लूटने वाला आरोपी एवं उसके अन्य साथी तीरुमाला प्राईड कालोनी के पास ईट भट्टों के पास इकट्ठा होकर हथियारों से लैस होकर, आज भांगिया देशी शराब के दुकान के मैनेजर को लूटने की तैयारी कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहंची व व छुपकर इनकी बात सूनी तो यह लोग शराब ठेकेदार को लूटने की बात कर रहे थे। जैसे ही पुलिसपर नजर पडी तो यह लोग भागने लगे पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपियों 1. पंकज उर्फ पंकज नाईट्रा पिता श्रीचंद चंदानी निवासी स्कीम न. 74 इन्दौर, 2. करण उर्फ सूटर पिता अशोक वर्मा (21) निवासी प्रकाशचन्द सेठी नगर, 3. अमन उर्फ चिल्ली पिता राजेश सिंह राजपूत (21) निवासी सुभाष नगर इन्दौर, 4. सावन पिता अजय शुक्ला (19) निवासी नन्दानगर, 5. गोलू उर्फ मितेश पिता द्धारिकाप्रसाद चौहान (20) निवासी स्कीम न. 136 इन्दौर को गिरफ्तार किया । आरोपीयों के कब्जे से दो पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, दो तलवार, एक चाकू, तथा BECALM की लगभग दो दर्जन गोलिया एवं एक एक्टिवा एवं एक पल्सर गाडी तथा चार मोबाईल, जप्त किये गये। पुलिस ने आरोपीयों का कृत्य धारा 399,402, भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ करने पर, इनकी पुलिस थाना विजयनगर, थाना एम.आई.जी., थाना तुकोगंज तथा थाना हीरानगर वारदातों में संलिप्तता पायी गयी है। पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर, मा. न्यायलय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिनसे पूछताछ पर इनकी अन्य घटनाओं में संलिप्तता के बारें मे जानकारी प्राप्त होनें की प्रबल संभावनाहैं।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया व उनकी टीम के उनि वरसिंह खडिया, सउनि अमरजीत सिंह राठौर, प्रआर. लक्ष्मण वास्कलें, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. प्रवीण सिंह तथा आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
Hindustan Copper Limited Recruitment Notification 2017
ReplyDeleteDownload TSPSC Beat Officer,Section Officer posts Hall Tickets 2017