Tuesday, August 2, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 72 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 02 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

01 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 04 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को 01 फरारी, 04 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2016-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय नगर आईडिया मल्टी के सामने, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले अनुज पिता चंद्रकांत शुक्ला, राकेश पिता कालू मंसोरे, नंदकिशोर पिता अयोध्या प्रसाद तथा करन पिता रमेश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3440 रूपये नगदी तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 02 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कलदिनांक 01 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को 03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 17 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02अगस्त 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनिया मोहल्ला राहुल के मकान के पास जवाहर टेकरी, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, राजा पिता किशन मुछाल, राजा पिता नंदकिशोर लुनिया, लखन पिता रघुनाथ राठौर, सोनू पिता सुरेश कौशल, ऋषि पिता लीलाधर चौहान, बंटी पिता महेश कौशल तथा राहुल पिता कुंजीलाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4690 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को बुढानिया पालाखेडी के बीच पहाडी से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, विनोद पिता बद्रीलाल यादव, सुरेश पिता रामदास मराठा, राकेश पिता मांगीलाल वर्मा, महेश पिता अनारसिंह राजपूत, किशोर पिता भगवान यादव, विक्रम पिता कुन्दनलाल वर्मा, अमित पिता फूलसिंह तम्बोली, दीपक पिता वंशीलाल वर्मा, पंकज पिता दिनेश हरिजन तथा गणेश पिता रतनसिंह भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को 23.30 बजे,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचशील नगर के सामने गुमठी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 04 एन ब्लाक नैनोद मल्टी इंदौर निवासी दीपक पिता राजू बोंदडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को 21.30 बजे,  गौतमपुरा चौराहा, इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, 120 कबूतर खाना इंदौर निवासी अब्दुल रसीद उर्फ देवासिया पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 अगस्त 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2016 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर, केशरबाग रेलवे क्रसिंग हनुमान मंदिर के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, संतोष माली का मकान पवनपुरी कॉलेनी पालदा नाका, इंदौर निवासी भरत पिता सत्यनारायण बोरास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

1 comment: