Sunday, August 21, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 21 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

08 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें, 18 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2016-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, शिब्बू पिता मनीराम साहू, पंकज पिता मोहन विश्वकर्मा, रिंकू उर्फ नीरज पिता कल्लू, रविन्द्र पिता नाथूराम, रोहित पिता विनोद गुर्जर, रिंकू उर्फ नीरज पिता कल्लू विश्वकर्मा तथा रविन्द्र पिता नाथूराम राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1650 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को 01.00 बजे, जल्ला कालोनी खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, अलाउद्‌दीन पिता हुसैन खान, अफसर पिताहुसैन खान, टीपू पिता मोहम्मद हुसैन, सद्‌दाम पिता शेख कालू, अरमान पिता मुरात खान, एजाज पिता मेहबूब खान, वहीद पिता जान मोहम्म्द तथा मो. अनवर पिता मकसूद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2610 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को 19.35 बजे, 38 निरंजनपुर खालसा चौराहा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, संदीप पिता हीरालाल लुहार, रामबाबू पिता रामशोले विश्वकर्मा तथा दिनेश पिता प्राज्ञीलाल लुहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4600 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मालवा मिल चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 21/1 बंशी प्रेस की चाल इन्दौर निवासी शम्भू उर्फ सम्भाजी पिता आत्माराम ताम्बरे मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को 17.40 बजे, बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 218/1 गोविंद कालोनी इन्दौर निवासी विकास पिता रामलाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 21 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

18 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2016 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रिंग रोड़ भोलाराम उस्ताद मार्ग के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 19/3 गली नं. 3 गाड़ी अड्‌डा जूनी इन्दौर निवासी अजय उर्फ नन्नू पिता बद्रीलाल बनोदा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment