Saturday, August 20, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 20 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

05 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अगस्त 2016 को 03 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2016-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2016 को मुखबिर की सूचना के आधार पर बिचौली हप्सी पुल के पास एवं विघा सागर स्कूल के सामने इंदौर से क्रमशः मोटर सायकल क्रं एमपी-37/एमएल-5901 एवं मोटर सायकल क्रं एमपी-37/बीए-5962 पर अवैध जहरीली शराब ले जाते हुये मिलें, धामनखेड़ा थाना कोतवाली जिला सीहोर निवासी- बबलू खां पिता बन्ने खां एवं अजीत खां पिता इब्राहिम खां तथा ग्राम ढाबला माता थाना इच्छावर जिला सीहोर निवासी- रईश खां पिता नूर खां एवं राजू खां पिता मौसम खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 40 लीटर अवैध जहरीली कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19अगस्त 2016 को 12.45 बजे, हाट मैदान छोबी घाट छावनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, अनाज मण्डी गेट के पास केसरबाई का बगीचा इन्दौर निवासी नितिन उर्फ कल्ला पिता स्व. पप्पू वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 20 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 19 गिरफ्तारी तथा 53 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अगस्त 2016 को 03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 53 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2016 को 20.10 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर सुल्फाखेड़ी इन्द्रानगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 47 सुल्फाखेड़ी, इन्द्रानगर इन्दौर निवासी दीपक पिता बाबूलाल खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment