Sunday, August 21, 2016

क्राईम वॉच''एक सूचना इन्दौर के लिये''



इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस की ऑनलाईन पहल 'क्राईम वॉच' पर इस सप्ताह में 215सूचनाऍआई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी 05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारातत्वों की उपस्थिति संबंधी 20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी                   05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी 10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10%
अन्य 25%

अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी, फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्काबार, मोबाइल चोरीसंबंधी-

वाट्‌सअप से 30% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 20%

''प्रमुख सफलताऐं''

बैंगलोर निवासी को बडा मुनाफा करवाने के नाम परकी धोखाधडी, विजय नगर स्थित शेयर मार्केट कंपनी ने :- इंदौर स्थित शेयर मार्केट एडवायजरी कंपनी ने शेयर मार्केट की टिप्स देकर बडा मुनाफा करवाने के नाम पर की सूचनाकर्ता के साथ धोखाधडी जिसकीजॉच की जा रही है।
नंदलालपुरा सब्जीमंडी चौराहे पर लगे हुये थे थाने के लिस्टेड गुण्डे के होर्डिग तो सूचना आर्इ्र क्राइम वॉच पर :-थाने के लिस्टेड गुण्डों के पोस्टर लगे हुये थे चौराहे पर, जिसकी सूचना हम तक आई, तत्काल पंढरीनाथ थाना द्वारा कार्यवाही करते हुये पोस्टर हटवाये ।
ठीकरी ग्राम छोटा बडदा बडवानी में सूचनाकर्ता के चचेरे भाई की हुई मृत्यु पर हत्या की आशंका जताई और लगाई कार्यवाही करने की गुहार क्राइम वॉच से :-इंदौर निवासी युवक ने दी सूचना की मेरा चचेरा भाई बडवानी में रहता है अचानक उसकी मृत्यु हो गई और घरवालों ने उसका गुप-चुप अंतिम संस्कार कर दिया मुझे शंका है कि मेरे भाई की हत्या की गई है। आप कार्यवाही करे इस पर हमारे द्वारा थाना अजंड बडवानी से संपर्क कर उपरोक्त सूचना के बारे में जानकारी एकत्र कर कार्यवाही की गई ।
इंदौर के स्कूल और कॉलेजो में अन्य गतिविधियों से जुडे अध्यापकों को जोडा क्राइमवॉच व्हाट्‌सअप ग्रुप से :-इंदौर के युवावर्ग व छात्रों से ज्रुडी हुई किसी भी प्रकार की सूचना या समस्तया को इंदौर पुलिस तक सीधे पहुंचाने के लिये लगभग 3500 अध्यापकों को बनाया क्राइम वॉच का मित्र।
जूनी इंदौर स्थित घर में दो बच्चियों से करवाया जा रहा था बालश्रम तो, सूचना आई क्राइमबॉच पर :-त्रिवेणी नगर स्थित एक मकान में दो छोटी बच्चियों से घर का काम करवाया जा रहा था जिसकी सूचना क्राइम वॉच पर आई, हमने तत्काल कार्यवाही कराते हुयेबच्चियों को बालश्रम का द्गिाकार होने से बचाया ।
इंदौर के ऑटो चालक तथा मेडिकल दुकान संचालकों से मांगी राखी के त्यौहार में अपराध से जुडी किसी भी प्रकार की गतिविधियों की सूचना ताकि इंदौर मना सके रक्षा कात्यौहार सुरक्षित रहकर ।

तीन आवारा लडके कर रहे थे लडकियों से छेड-छाड पुलिस ने पकडा तो दी क्रांइम वॉच पर झूठी सूचना :-तीन बाइक सवार लडके, लडकियों से छेडछाड व कमेंट करते हुये तेजगति से सडक पर गाडियॉ चला रहे थे जिन्हें पुलिस ने पकडा तो परिचित ने क्रांइम वॉच पर झूठी सूचना कि मेरे परिचित तीन लडकों को फॅसा कर विजय नगर पुलिस कर रही है रूपयों की मांग, हमारे द्वाराकार्यवाही करने पर सूचना झूठी पाई गई ।
पंजाब निवासी युवती को हॉंगकॉग में रहनेवाला युवक फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल तो मदद मांगी क्राइम वॉच से जिसकी सूचना सायबर सेल पंजाब पहुॅंचाई गई ।
छोटी खजरानी स्थित शासकीय गर्ल्स स्कूल के बाहर मनचले खडे रहकर छात्राओं को  करते थे परेद्गाान सूचना आई क्राइम वॉच पर :-एमआईजी स्थित छोटी खजरानी शासकीय गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को आते-जाते वक्त मनचले स्कूल के बाहर खडे होकर करते थे परेशान, सूचना पर अवारा लडकों के विरूद्ध थाना एमआईजी पर कार्यवाही की गई ।
जयपुर निवासी युवक ने जानना चाही क्राइम वॉच की कार्यप्रणाली और सराहा इंदौर पुलिस की जनता के लिये शुरू की गई इस नयी सेवा को ।
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:- 1.विजयनगर निवासी युवती को मनचला करता था फोन पर परेशान सूचना पर आरोपी युवक के विरूद्ध थाना विजयनगर पर कार्यवाही की गई ।
2..राजेन्द्र नगर निवासी युवती को मनचला करता था फोन पर परेशान, सूचना पर आरोपी युवक के विरूद्ध थाना राजेन्द्रनगर पर कार्यवाही की गई ।
मोबाइलफोन पर परेशान करने  के संबंधमें 30 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
आवारातत्व :- 1.रामबाग में 15 नंबर स्कूल के पास आवारा तत्वों का जमावडा लगा रहता है, सूचना पर थाना सदरबाजार द्वारा आवारा तत्वों पर कार्यवाही की गई।
2.सूचना कर्ता ने सूचना दी क्रांइम वॉच पर कि अन्नपूर्णा क्षेत्र में आवारातत्वों द्वारा एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की है, जिस पर तत्काल थाना अन्नपूर्णा द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में आवारातत्वों द्वारा नशा करके गाली गलौच करने की सूचना पर,  थान परदेशीपुरा द्वारा  कार्यवाही की गई ।
4.बद्रीबाग कॉलोनी में आवारा तत्वों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौच एवं हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कार्यवाही की गई ।
5.सिरपुर तालाब धार रोड पर स्थित गार्डन पर असामाजिक तत्वों द्वारा हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही की गई ।
6.वैष्णों कॉलेज गुमास्तानगर में अवारातत्वों के हुडदंग करने की सूचना पर थाना चंदननगर द्वारा कार्यवाही कीगई
देर रात तक डीजे बनजे संबंधी सूचना :-देररात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंदकराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
सिटीजन कॉप :- सिटीजनकॉप एनड्रयड एप्लीकेशन में दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता लेरहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है ।
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटाबेस मे सर्च  पर डालें।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाएं प्राप्त हुई, जिसमें अवैध पार्किग, बिना नंबरप्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कटमारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुयेसूचनाकर्ता को संतुष्ट किया।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 07 दर्जन से अधिकआरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment