इन्दौर-दिनांक
04
जुलाई 2016-पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा रात्रि में सूने मकानों मे नकबजनी करने वाले दो शातिर बदमाशों
को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.5.16 की मध्यरात्रि मे फरियादी डा. अरूण
मिश्रा पिता बृजकिशोर मिश्रा निवासी 49/12 पाटनीपुरा इंदौर का अपनी पत्नी के साथ उज्जैन
सिंहस्थ हेतु घर मे ताला लगाकर गये थे, तो रात्रि मे किसी अज्ञात चोर ने मकान का ताला
तोडकर घर के अंदर घुसकर घर मे रखी सोने-चांदी के जेवरात व चांदी की लक्ष्मी व गणेश
जी की मूर्ति चुराकर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एमआयजी द्वारा
अप. क्र. 305/16
धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी
प्रकार दिनाक 16.1.16 की
दोपहर मे फरियादी देवेन्द्र पिता महेश धारवार (24) निवासी 8 एलआयजी डुप्लेक्स चर्च के पीछे इंदौर
जब घर मे ताला लगाकर अपनी नौकरी पर चला गया था तो अज्ञात चोरो ने दिनदहाडे फरियादी
के मकान का ताला तोडकर घर के अंदर रखालैपटाप तथा एक पानी गरम करने का हीटर व दाढी
बनाने का ट्रिमर चुराकर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 45/16 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना
मे लिया गया।
इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदतों पर
अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर राकेश कुमार
सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री सूरज वर्मा के नेतृत्व में
क्षेत्र मे चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियो की पतारसी हेतु
विशेष टीमों का गठन कर, लगाया
गया।
थाना प्रभारी एमआयजी तारेश कुमार सोनी के
नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिरो द्वारा सूचना मिली की पाटनीपुरा क्षेत्र के दो
लडके जो नशे के आदी है आजकल खूब खर्चा कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा
पाटनीपुरा क्षेत्र के 1. आशीष उर्फ अस्सू उर्फ महेन्द्र पिता करनसिंह
निवासी कन्हैयालाल की चाल पाटनीपुरा इंदौर तथा 2. शुभम उर्फ शिब्बू पिता दिलीपबैण्डवाल
निवासी मोतीलाल की चाल पाटनीपुरा इंदौर को पकड़कर, हिकमत अमली से पूछताछ किया गया तो
आरोपी आशीष उर्फ अस्सू ने बताया कि मैने तथा शुभम ने मेरे मकान से सटे तीसरे मकान
मे अपने मकान के छज्जे से चढकर मकान का ताला तोडकर कमरे के अंदर रखे सोने-चांदी के
आभूषण व चांदी की मूर्तिया चुरा लिये थे। आरोपी शुभम ने बताया कि मेरे पास लक्ष्मी
व गणेश जी की चांदी की मूर्ति है तथा शेष सामान आशीष के पास है। पुलिस टीम द्वारा
चोरी गया मश्रुका सोने की चार अंगूठिया,
चांदी
की एक लक्ष्मी तथा चांदी की एक गणेश जी की मूर्ति तथा दो जोडी पायजेब कीमती 35000 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी शुभम
ने बताया कि उसने तथा अस्सू उर्फ आशीष ने दिन मे सरिये से चर्च के पास मकान का
ताला तोडकर एक लैपटाप, दाढी
बनाने का सामान (ट्रिमर) तथा पानी गर्म करने का हीटर चुराये थे। आऱोपी शुभम से
लैपटाप तथा आरोपी अस्सु उर्फ आशीष से दाढी बनाने का सामान(ट्रिमर) तथा पानी गर्म
करने का हीटर बरामद किये जा चुके है। ये दोनो आरोपी अपने नशे के शौक आदि को पूरा
करने के लिये ऐसी घटनायें करते थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो कोगिरफ्तार किया
गया है, जिनसे
चोरी के अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त नकबजनों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी
श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में सउनि संतोष तिवारी, सउनि सुरेश यादव, सउनि राजू महंत, आर 2864 कृष्णकुमार पटेल तथा आर 3824 राजकुमार द्विवेदी की सराहनीय भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment