पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 1.7.16 को
रात्रि करीबन 8 बजे एक्सयुवी व डीजायर कार मे सवार 7,8
लोगआये तथा माही सेलून पर काम कर रहे दीपक व पंकज से सुनिल भाटिया के संबंध में
पूछताछ करने लगे, जिसके बारे में इन्हे नही पता होने पर, उन
बदमाशो ने पंकज व दीपक के साथ गाली-गलौच व मारपीट करके दोनों को गाडियां मे बैठाकर
और अपहरण कर भाग गये। जब आसपास के लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो तत्काल
पुलिस द्वारा पूरे शहर मे नाकाबंदी करने से बदमाशो को जब शहर से बाहर भागने का
मौका नही मिला तो उन्होने उक्त दोनो अपह्तों को देवास नाका के आसापस मारपीट करके
छोड दिया व धमकी दी कि पुलिस को रिपोर्ट नही करना अन्यथा जान से मार देंगे।बदमाशों
से छूटने पर रिपोर्ट में फरियादी दीपक परमार ने बताया कि वह संचार नगर स्थित
धर्मेन्द्र नाई की दुकान पर काम कर रहा था कि इतने मे 7,8 लोग एक्सयुवी
कार क्रमांक एमपी/09/एसटी/0099 मे सवार होकर
आये गर्दन पर उस्तरा अडाकर जबरन उठाकर कार मे बैठाकर ले गये थे तथा अनिल भाटिया व
सुनिल भाटिया की पूछने लगे तथा मारपीट करने लगे बाद मे मांगलिया वाईन शाप के पास
एकांत मे छोडकर भाग गये। रिपोर्ट पर पुलिस थाना कनाडिया द्वारा तत्काल अपराध
क्रमांक 288/16 धारा 365,323,506 भादवि का
पंजीबद्ध करविवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधियों की शीघ्र पतारसी कर
उन्हे जल्द से जल्द पकडने के लिये निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला व
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू शहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कनाड़िया
श्री जगदीश गोयल व उनकी टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना मे पाया गया
कि फरियादी पंकज एवं दीपक के जीजा सुनिला भाटिय़ा के भाई अनिल भाटिया द्वारा कई
लोगो के साथ मे बैंको से लोन दिलाने व सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी की है,
जिस
पर जिला धार मे कोतवाली थाने पर अपराध क्रमांक 193/16 धारा 420
भादवि का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमे आरोपी सुनिल भाटिया फरार है। उसी
की तलास मे आरोपियो द्वारा फरियादी पंकज व दीपक का अपहरण किया गया था। बदमाशो ने
दिनांक 1.7.16 को संचार नगर स्थित हेयर सेलून की दुकान से
दीपक पिता जगदीश परमार व पंकज पिता मोहनलाल को अगवा कर ले गये थे, लेकिनइन्दौर
पुलिस की त्वरित कार्यवाही व नाकाबंदी के कारण इन बदमाशों ने दोनों अपह्तों को
रास्ते में छोड़ दिया था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुएघटना मे शामील
आरोपियों 1.गोपाल पिता जगदीश निवासी समाजवाद नगर इन्दौर,
2.संभू
चौधरी पिता भट्टू चौधरी निवासी जनता क्वार्टर इन्दौर, 3.विश्वास पिता
नरेन्द्र रघुवंशी निवासी नालछा जिला धार, 4.सत्यजीत पिता
स्वराज प्रकाश त्रिवेदी निवासी राम रहीम कालोनी, 5.अतुल गौड पिता
मोहन लाल गौड निवासी 223 सांवरिया नगर इन्दौर, 6.तोताराम पिता
कमल लाल निवासी गायत्री नगर, तथा 7.बंटी पिता मुकेश
चौधरी निवासी सर्वहारा नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से घटना
में प्रयुक्त एक्सयुवी कार व स्विफ्ट डिजायर जप्त की गई है। प्रकरण में दो आरोपी
अंकित व पंकज फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार सातों
आरोपियो को माननीय़ न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इनसे प्रकरण में
विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त अपहरण का 24 घंटे में
पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी जगदीश गोयल व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment