इन्दौर-दिनांक 19 जून 2016- थाना प्रभारी द्वारकापुरी एवं उनकी टीम को द्वारकापुरी के फर्जी गोलीकाण्ड के आरोपियों को पकडने में महत्वपूर्ण सफलाता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी दिनांक 08.06.16 को रात्रि को फर्जी गोलीकाण्ड का षडयंत्र आरोपी मनोज चौहान के व्दारा बनाया गया। मुख्य षडयंत्रकारी आरोपी मनोज चौहान ने अपने भाई संदीप चौहान को दुष्कर्म के केस मे जेल से छुडाने के लिये पीडित पक्ष के परिजनो को झूठे केस मे फसाने का षडयंत्र रचा था जिसमे अंकित एवं अनिल ने भी रुपये लेकर उसका सहयोग किया है। फर्जी योजना के अंतर्गत अंकित पंचोली अपने दोस्त अनिल वर्मा को लेकर एक मोटर सायकल पर सवार दो लडके, जो चेहरे पर काला खाकी रंग का मास्क लगाये थे, के द्वारा कट मारने की बात पर विवाद उपरांत अनिल को पैर मे गोली मारकर भाग गये। जिस पर पुलिस थाना द्वारकापुरी पर अप. क्र. 201/16 धारा 307, 195ए, 120 बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। परन्तु जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकार की घटना कारित करने का षडयंत्र रचा गया है एवं मुख्य षडयंत्रकारी मनोज घटना फरार हो गया है। फरार ईनामी आरोपी मनोज पिता जगदीश चौहान निवासी न्यू कमल नगर राऊ द्वारा न्यायालय में समर्पण किया गया, जिससे माननीय न्यायालय से अनुमति उपरांत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछतांछ करने पर मुख्य षडयंत्रकारी आरोपी मनोज ने उक्त प्रकार की घटना कारित करने का षडयंत्र रचित करना स्वीकार किया। जिससे आज दिनांक 19.06.16 को आरोपी मनोज के साथ षडयंत्र में शामिल दोनो आरोपी 1. अंकित पंचोली पिता दिनेश पंचोली (22) निवासी 494 ए सेक्टर राजनगर तथा 2. अनिल पिता पन्नालाल वर्मा (22) निवासी 93 दामोदर नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनोज की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल, मोटर साइकिल क्र. एमपी-09/एमई/2933 बजाज डिस्कबर जप्त की गयी।
No comments:
Post a Comment