Sunday, June 19, 2016

अवैध गांजे सहित तीन आरोपी, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्‌तार,


आरोपियों के कब्जे से 03 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद 

इन्दौर-दिनांक 19 जून 2016-इन्दौर शहर में अपराधों एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस थाना आजाद नगर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पंकज पिता चंपक यादव नाम का व्यक्ति अपने घर चिराढ मोहल्ला मूसाखेडी में अवैध गांजा रखे हुये है तथा दो व्यक्ति उससे गांजा खरीदने के लिये आये हुये है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर, घेराबंदी कर आरोपी 1. पंकज पिता राजू यादव (31) निवासी 44, चिराढ मोहल्ला मूसाखेडी, इंदौर, 2. धमेन्द्र पिता रामसिंह गुनावत (47) निवासी बडी ग्वालटोली, इंदौर तथा 3. विष्णु पिता गजाननकुमावत (41) निवासी म.नं. 33/34 रामनगर इंदौर को पकडा गया। पुलिस इनके कब्जे से कुल 03 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल दांगी के नेतृत्व में उनि राजेश डाबर, उनि आर पी सिंह, आर राजकुमार, तथा आर मुजफ्फर की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment