Sunday, June 19, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इंदौर दिनांक 19 जून 2016 :- क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 226 सूचनाऍ आई जिसमें - 
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी 10% 
यातायात व्यवस्था संबंधी 05% 
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 10% 
टावारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 05% 
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05% 
रात को देर तक डीजे बनजे संबंधी,                  10% 
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान न करने संबंधी 15% 
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी 10% 
अन्य 30% 
अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये ले कर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, मोबाइल चोरी संबंधी- 
वाट्‌सअप से 25% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 25% 
''प्रमुख सफलताऐं'' 
पुलिस अधिकारियों के नाम पर रूपये ऐंठने वाले धरायेः- क्राईम वॉच पर सूचना मिली कि कुछ लोग पुलिसअधिकारियो के नाम पर वसूली कर रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध वसूली करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुॅचाया। 
केरला  निवासी ने ब्लैक मेलिंग के मामले में किया सम्पर्कः-केरला निवासी मांगी मदद मेरी मॉ को उनका पुराना दोस्त कर रहाहै ब्लैकमेल आप हमारी मदद करें। 
हुक्काबारः-हुक्काबार को लेकर भी सूचनाये आई क्राईम वॉच पर 
आसाम का आर्मी ऑफीसर नही पहुॅचा ड्‌यूटी परः-आसाम से निकला जवान महू डयूटी मे नही पहुचा सूचना आई क्राईम वॉच पर जिस पर हमारे द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई। 
पंजाब के व्यापारी ने दी धोखाधडी की सूचनाः-पंजाब निवासी व्यापारी को इंदौर निवासी ने व्यापार के नाम पर की रूपयों की धोखाधडी सूचना आई क्राईम वॉच पर जिस पर हमारे द्वारा कार्यवाही की गई। 
जींद हरियाणा निवासी ने मॉ की मौत पर कार्यवाही कि लिये किया सम्पर्कः-जींद हरियाणा में सूचनाकर्ता की मॉ को अज्ञात ट्रक वाला टक्करमार कर भाग गया जिसमें महिला की मौत हो गई जींद पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही सूचनाकर्ता ने कहा मैने क्राईम वॉच का बहुत नाम सुना है आप हमारी मदद करें। 
छात्रों ने बनाया क्राईमवॉच को मित्रः-टिफिन सेंटर वाले ने छात्रों से एडवांस जमा करवाकर बंद कर दिया टिफिन सेंटर छात्रों ने मिलकर सूचना दी क्राईम वॉच पर जिस पर कार्यवाही कर छात्रों के रूपये वापस कराये गये। 
गिरफ्‌तारी वारंट तामिली हेतु किया कॉलः-भोपाल में तामिल नही हो रहा था गिरफ्‌तारी वारंट सूचनाकर्ता ने तामिली के लिये क्राईम वॉच से सम्पर्क किया। 
बेहोद्गा महिला को पहुॅचाया अस्पतालः-शास्त्री ब्रिज के नीचे महिला के बेहोश पडे होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुच महिला को चिकित्सा हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया। 
मॉ की पुकारः-अज्ञात फोन द्वारा लडकी को किया जा रहा था परेशान मॉ पहुची थाने रिपोर्ट करने वापस घर आई तो लडकी घर से गायब थी मॉ ने डरकर सूचना दी क्राईम वॉच पर हमने तत्काल कार्यवाही कर लडकी की तलाश कर मॉ के सुपुर्द किया। 
फरार आरोपी की आई सूूचनाः-'थाना सनावद जिला खरगौन के अपराध में फरार आरोपी के खजराना क्षेत्र घूमने की आर्इ्र सूचना,  जिस पर तत्काल घेरा बंदीकर कार्यवाही की गई। 
पति दे रहा था जान से मारने की धमकी :-बाण गंगा निवासी महिला ने दी सूचना मुझे मेरा पति जान से मारने की धमकी दे रहा है जल्दी से मेरेघर आजाइये मेररी जान को खतरा है तत्काल पहुचाई मदद महिला ने कहा धन्यवाद। 
बैतूल निवासी युवती ने मांगी मदद मेरा घर टूटने से बचा लीजियें:-बेतूल निवासी युवती ने दी सूचना मेरे मित्र तापहले एक लडके से थीट बमेरी शादी हो गई है वो लडका मेरे पति को फोन कर मेरे वारे उल्टी सीधी बाते आप मेरा घर टूटने से बचालो सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई। 
अवैध मादकपदार्थः-जवाहर टेकरी थाना चंदननगर मे शराब बेची जाने की सूचना पर आरोपी के कब्जे से भारीमात्रा में अवैध शराब जप्त कर थाना चंदननगर पर कार्यवाही की गई। 
जुआः-आई टी पार्क चौराहे पर टैक्सी वाले घेरा बनाकर खेल रहे थे जुआ, दूर से ही पुलिस को आता देख भाग खडे हुए जुआरी। 
मोबाइल फोन पर युवती को अद्गलील मैसेज करने वाले पकडायें:-अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल 
फोन पर परेशान करने  के संबंध में 21 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते 
हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया। 
पारिवारिक विवादः-1. बेटा कर रहा था मॉ के साथ मारपीट सूचना आई क्राईम वॉच पर जिस पर तत्काल थाना छत्रीपुरा पर कार्यवाही की गई। 
2. सास बहू मे हो रहे झगडे की सूचना भी आई क्राईम वॉच पर जिस पर थाना एमजी रोड द्वारा समझाई सदी गई। 
आवारातत्व :- 1.छावनी में इस्लामिया कॉलेज के पास कुछ लडके बैठकर शराब पीते है तथा महिलायों को छेडते है सूचना पर थाना संयोगितागंज पर कार्यवाही की गई। 
पर की गई कार्यवाही। 
2. तुकोगंज स्थित मल्टी के एक फ्‌लेट में शराब पीकर करते थे रहवासिया के परेशान सूचना पर तत्काल थाना तुकोंगंज पर कार्यवाही की गई। 
3. बृज मोहन कालोनी स्थित पान की दुकान पर आवारातत्व खडे रह कर माहौल खराब करने की सूचना पर तत्काल थाना तेजाजीनगर द्वारा आवारा तत्वों पर कार्यवाही की गई 
4. आजादनगर लम्पू  की गली लडके शराब पीकर करते है आवारागर्दी सूचना पर तत्काल थाना आजादनगर पर कार्यवाही की गई। 
एटीएमफ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोद्गिाद्गा की जारही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दीगई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉडकॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटाबेसमेसर्च  पर डालें। 
देर रात तक डीजे बनजे संबंधी सूचना :-देररात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंदकराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद। 
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्किंग बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेजगति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनाये प्राप्त हुई, जिन पर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया । 
वर्तन बाजार से सूचनाकर्ता ने दी सूचना मै सामान बेचने आया था दुकान वाले ने मेरा बैग अपने पास रख लिया है जो वापस नही कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ता का बैग वापस दिलवाया। 
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment