Tuesday, June 14, 2016

जमीन के फर्जी बटवारे के प्रकरण में सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार गिरफ्‌तार

इन्दौर 14 जून 2016- पुलिस थाना बेटमा पर ग्राम धुरेरी क्षेत्रान्तर्गत 15 करोड कीमती पैतृक जमीन का बटवांरा फर्जी तरीके से कर दिया गया था, जिस पर फरियादी अभय जैन की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बेटमा पर अप. क्र. 155/15 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी रविन्द्र जैन, वीरेन्द्र जैन, हल्का पटवारी नागेन्द्र सहित कुल 11 आरोपीगणों को गिरफ्‌तार किया गया था जो वर्तमान में जेल में निरूद्ध है। 
उक्त जमीन का बटवारा वर्ष 2011 में नायब तहसीलदार चांद मोहम्मद द्वारा किया गया था। इस बटवारें के समय शांतीलाल बाफना उपस्थित नही थे  शांतीलाल बाफना उस समय अस्पताल में भर्ती थे उनके द्वारा बटवारें के समय किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नही किये गये थे परन्तु नायब तहसीलदार चांद मोहम्मद के समक्ष किसी अन्य व्यक्ति द्वारा शांतीलाल बाफना के फर्जी हस्ताक्षर किये गये। विवेचना के दौरान हस्ताक्षर जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त हस्ताक्षर, शांतीलाल बाफना के होना नही पाये गये। जिससे सेवानिवृत्त आरोपी नायब तहसीलदारचॉद मोहम्मद को पुलिस थाना बेटमा की टीम द्वारा उनके निवास स्थान ग्रीन पार्क कॉलोनी चंदननगर इंदौर से गिरफ्‌तार किया गया।

No comments:

Post a Comment