Tuesday, June 14, 2016

फटाखा विस्फोट प्रकरण का फरार आरोपी गिरफ्तार


इंदौर दिनांक 14 जून 2016 :- पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08/04/2016 को खेडापति हनुमान मंदिर के पास, बायपास रोड पर स्थित पाटीदार फायर निर्माण फेक्ट्री में बारुद में विस्फोट होने से मौके पर ही एक व्यक्ति दयाराम की, काम करने के दौरान जलने से मृत्यु हो गई थी तथा विस्फोट में घायल व्यक्तियों में से एक व्यक्ति दारासिंग की मृत्यु हो गई थी| जिससे पुलिस थाना राऊ में अपराध क्रमांक 143/16 धारा 304,308,201,34 भादवि एवं 3(2)5 अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं 9(1)बी विस्फोटक अधिनियम का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था | विवेचना के दौरान दो आरोपी कमल डिंगु व रुपसिंग को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था परन्तु घटना दिनांक से आरोपी रामकिशन डिंगु व जितेन्द्र डिंगु फरार हो गए थे । 
 पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना राऊ की टीम द्वारा फरार आरोपी जितेन्द्र पिता केशवलाल डिंगु (33) निवासी बडा बाजार गुजरात सेरी राऊ को गिरफ्तार किया गया | आरोपी रामकिशन डिंगु की तलाश की जा रही है|

 आरोपी जितेन्द्र पिता केशवलाल डिंगु को पूर्व में भी पुलिस थाना राऊ के अप. क्र. 95/2015 में 9(1)बी विस्फोटक अधि. के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है  जिसमे माननीय न्यायलय द्वारा आरोपी को सजा दी गई थी |

No comments:

Post a Comment