इंदौर दिनांक 14 जून 2016 :- क्राईम ब्रांच इन्दौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कालानी नगर सब्जी मंडी में एक व्यक्ति परख ज्वेलर्स के सामने एक सोने की चैन लेकर बेचने हेतु खड़ा है | उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया |
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम एवं व क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुचे तो वहां एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया | नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेश उर्फ गोलू पिता मांगीलाल सिसोदिया (25) निवासी 580, अशोकनगर बताया आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी ने पिछले चार माह में इंदौर शहर के अलग-अलग स्थानो में चैन स्नेचिग की घटनाये की है| जिसमे चार माह पूर्व वैशालीनगर में पैदल जा रही एक महिला के गले से एक सोने का मंगलसूत्र, तीन माह पूर्व सुखदेवनगर से एक महिला के गले से सोने की चैन, एक माह पूर्व 7 मई को रात्रि करीब 9.30 बजे रीजनल पार्क रोड पर मेले के सामने कुल्फी खा रही एक महिला के गले से सोने की चैन तथा साढ़े तीन माह पूर्व फरवरी माह में द्वारिकाधीश कालोनी इंदौर के गार्डन के पास घूम रही एक महिला के गले से सोने की चैन की लूट की घटना कारित की है द्वारिकाधीश कालोनी में महिला से लूटी हुई चैन आरोपी ने अपने दोस्त पारस नामदेव को आठ हजार रुपये में बैच दी थी | जिससे आरोपी राजेश उर्फ गोलू को एवं उसके साथी पारस नामदेव जिसको चैन बेची गई थी, गिरफ्तार किया गया । इन सभी वारदातो को अन्जाम देते समय आरोपी द्वारा चुराई हुई अलग-अलग मोटर साईकिलो का इस्तमाल किया गया और पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल को वहीं छोड देता था ।
No comments:
Post a Comment