Monday, June 6, 2016

शादी के लिये दबाव बनाकर युवती को परेशान करने वाला, फेसबुक फ्रेन्ड, वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 06 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को शादी के लिये दबाव बनाने हेतु फोटो एडिट कर साईट पर अपलोड करने की धमकी देने वाले, आरोपी फेसबुक फ्रेन्ड को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
        पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में आवेदन दिया था कि मेरे मोबाईल नम्बर पर स्वप्नील उर्फ पराग पिता अमृत कुरकरे, मुझे फोन पर धमकी दे रहा है कि, मैने उससे शादी नहीं की तो वह मेरे फोटो एडिट कर, फेसबुक पर डाल दूंगा। उक्त शिकायत पर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही हेतु वी केयर फोर यू को निर्देर्शित किया गया। 
        उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक स्वप्नील उर्फ पराग पिता अमृत कुरकरे (26) निवासी ग्राम साकेगांव तहसील भुसावल जिला जलगांव महाराष्ट्र को पकड़ा गया। टीमद्वारा आवेदिका के माध्यम से आरोपी पराग को 56 दुकान इन्दौर मिलने के लिये बुलाया गया, जिस पर आरोपी भुसावल से अपने घरवालो कों दिल्ली जाने का बोलकर आया, जैसे ही आरोपी आवेदिका से मिलने इंदौर आया, उसे पुलिस टीम ने धरदबोचा। आवेदिका के अंकल भुसावल में आरोपी के घर के पास में रहते है, जहां पर आवेदिका आती जाती रहती है, इसी बीच आवेदिका व आरोपी की फेसबुक पर दोस्ती हो गयी। इस दोस्ती के आधार पर आरोपी आवेदिका को बार-बार कॉल कर शादी का दबाव बना रहा था, जिस पर आवेदिका द्वारा मना करने पर, आरोपी आवेदिका के फोटो एडिट कर फेसबुक पर डालने की धमकी दे रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी स्वप्नील के विरूद्ध अप. कं.433 /16 धारा 507,506 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment