इन्दौर
06
जून 2016-इन्दौर
शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर,
कार्यवाही करने
के निर्देश, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों
को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा क्षेत्र में
डकैती की योजना बनाते 5
आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एरोड्रम को दिनांक 05.06.16 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ
बदमाश निर्माणाधीन गोधा स्टेट कालोनी के मैदान में बैठकर गोधा स्टेट कालोनी व गोधा
पेट्रोल पंप के मालिक मोनू गोधा के गांधी नगर स्थित मकान पर डकैती डालने की योजना
बना रहे है। उक्त सूचना वरिष्ठ इधिकारियो के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एरोड्रम की
टीमों द्वारा मौके पर घेराबंदी कर, पांच बदमाशों को पकडा गया। पकडे गये बदमाशों ने
पूछताछ पर अपने नाम - 1.करण पिता रमेश वास्कले (19) निवासी 327 विजयश्री नगर इंदौर, 2. कमल पिता धर्मा बंजारा (22) निवासी सुदामानगर गणेश द्वार थाना
अन्नपूर्णा इंदौर, 3. विनोद
पिता लालसिंह पंवार (22) निवासी व्यास नगर झुग्गी झोपडी थाना चंदननगर
इंदौर, 4. जमनालाल
पिता सवजी पारदी (22) निवासी
व्यास नगर झुग्गी झोपडी थाना चंदननगर इंदौर तथा 5. फिरोज पिता युनुस खान (48) निवासी रामेश्वर रोड शिवशक्ति होटल के
पीछे थाना मोघट खंडवा बताया। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के कब्जे से दो देशी
कट्टे मय कारतूस के, एक
तलावर, एक
चाकू तथा एक लोहे की राड जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा
रही है तथा पूछताछ की जा रही है।
इस प्रकार पुलिस थाना एरोड्रम की टीम व्दारा
डकैती की योजना बनाने वाले आरोपियों को सक्रियता के साथ त्वरित कार्यवाही कर,
वारदात को अंजाम
देने के पूर्व ही गिरफ्तार कर, महत्वपूर्ण व सराहनीय कार्य किया है,
जिसके लिये
वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा पुलिस थाना एरोड्रम के कार्य की प्रशंसा की गई है।
No comments:
Post a Comment