Sunday, June 5, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 05 जून 2016- क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 210 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   10%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 10%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 05%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  10%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेद्गाान करने संबंधी      15%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी  10%
अन्य 30%

           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, मोबाइल चोरी संबंधी  -
वाट्‌सअप से 25% मोबाईल से 50% लेंडलाईन से 25%

''प्रमुख सफलताऐं''

आयरलेंड से मांगी मददः- हरियाणा निवासी वर्तमान मे आयरलेंड निवासरत्‌रोबिन सिंह को इंदौर निवासी मनोज व अतुल ने आयरलेंड में वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 60 हजार रू दिये थे जो बाद में सूचनाकर्ता को वर्क परमिट नही दिलवाया और न ही रूपये वापस दिलवाये सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अतुल व मनोज से सम्पर्क कर सूचनाकर्ता के रूपये उसे वापस दिलाये गये कार्यवाही से संतुष्ट हो सूचनाकर्ता ने दिया धन्यवाद।
चलती ट्रेन से युवती ने दी सूचनाः- रीवा एक्सप्रेस मे सवार युवती ने दी सूचना मै देवास से उज्जैन आ रही है मेरे सामने वाली सीट पर एक गुण्डा आकर बैठ गया है जो लगातार मेरे साथ बदत मीजी कर रहा है व मार डालने की धमकी दे रहा है सूचना पर तत्काल रेल्वे कंट्रोल से सम्पर्क कर कार्यवाही कराई गई युवती ने कहा धन्यवाद क्राईम वॉच। 
रतलाम निवासी महिला तक पहुचाई मददः-  रतलाम निवासी महिला ने दी सूचना ससुराल वाले कर रहे है परेशान इस पर संबंधित सूचना थाना तीन पत्ती रतलाम पहुचाकर महिला तक मदद पहुचाई गई।
असम से दी सूचनाकर्ता ने एटीएम फ्रॉड की सूचनाः- सूचनाकर्ता ने असम से कॉल कर उसके साथ एटीएम फ्रॉड की सूचना क्राईम वॉच को दी तथा कार्यवाही के लिये मांगी मदद।
सट्‌टा :- 1. सांवेर में फोरलेन वायपास पर सटटेकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से सटटे के रूपये जप्त कर थाना सांवेर पर कार्यवाही की गई।
2. नई महू जेल के पीछे बस्ती में जुऑ चलने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 25 आरोपियों से 02 लाख रू जप्त कर थाना बडगोंदा में प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध मादक पदार्थः- 1. आजादनगर इंद्राचौक लंपू की गली मे अवैध शराब की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी महेंद्र के कब्जे से अवैध शराब जप्त कर थाना आजादनगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
2.  घनशयामदास नगर अन्नपूर्णा गांजा व शराब बेचे जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकडकर थाना अन्नपूर्णा को दिया गया।
3. मांगलिया डिपों के सामने अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर आरोपी को पकडकर उससे अवैध शराब जप्त का मांगलिया चौकी पर कार्यवाही की गई।
4. स्कूटी नम्बर एमपी 09 एसएम 1710 एवं बाईक एमपी 09 एमवाय 4989 से अवैध शराब ले जाने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से अवैध शराब जप्त कर थाना चंदननगर पर कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया।
मोबाइल फोन पर युवती को अद्गलील मैसेज करने वाले पकडायें:-अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर 
परेशान करने  के संबंध में 23 द्गिाकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की 
समस्या का समाधान किया गया।
1. लसूडिया निवासी एक व्यक्ति महिला को कर रहा था फोन पर परेशान कार्यवाही करते हुए संजय के सुपुर्द किया।
पारिवारिक विवादः- 1. कैलाद्गा पार्क कालोनी पलासिया मे पारिवारिक विवाद एवं मारपीट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुच कार्यवाही की गई। 
2. सूचनाकर्ता के घर में आकर उसकी मौसी का लडका कर रहा था मारपीट सूचना पर तत्काल थाना पलासिया पर कार्यवाही की गई।
अवैध गैस रिफिलिंग करते पकडायेः- मूसाखेडी स्थित दुकान में अवैध गैंस रिफिलिंग की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना आजादनगर पर अपराध पंजीबद्ध कराया गया।
व्हाटस एप पर किये गलत मैसेजः- खजराना क्षेत्र के पार्षद के बारे में व्हाटस एप पर युवक द्वारा गलत मेैसेज किये जाने की सूचना पर तत्काल गलत मैसेज भेजने  वाले युवक पर कार्यवाही की गई।
आवारातत्व :- 1.   करूणासागर अपार्टमेंट में एक एफ ब्लॉक के एक फ्‌लेट में कुछ संदिग्ध लोग रोज आते जाते है और आये दिन पार्टी मनाते है सूचना पर तत्काल थाना कनाडिया पर कार्यवाही करते हुए फ्‌लेट को चेक करवा संदिग्धलडकों पर कार्यवाही की गई।
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से  06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment