Sunday, June 5, 2016

दो पहिया वाहन चोर पुलिस थाना राऊ की गिरफ्त में 05 दो पहिया वाहन जप्त






इन्दौर-दिनांक 05 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा इंदौर शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसौदिया एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र मजबूत किया गया तथा वाहन चोरों की सरगर्मी से तलाश की गयी। फलस्वरूप टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रंगवासा फांटा पर चैकिंग के दौरान तीन लडको को एक मोटर साइकिल पर आता हुआ देखकर रोका गया तथा उनसे गाडी के कागजात के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर, कागजात नही होना बताया तथा उक्त मोटर साइकिल पल्सर राजगढ जिला धार से चोरी करना बताया तथा उन्होने अपना नाम व पता 1. केलसिंह पिता थानसिंह अनारिया भील (20) निवासी ग्राम उण्डली थाना बाग तह. कुक्षी जिला धार, 2. अनसिंह पिता ठाकुर सिंह भील (19) निवासी घुट्‌टीयादेव थाना बाग तह. कुक्षी जिला धार व 3. कलम सिंह पिता सुमल सिंह  पांचाल भील (19) निवासी घुट्‌टीयादेव थाना बाग तह. कुक्षी जिला धार बताया। आरोपियों से सखती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने नेहरू नगर थाना राऊ से एक मोटर साइकिल डिस्कबर क्र. एमपी-09/एनयू/5547 चोरी करना बताया जिसके सम्बन्ध में पुलिस थाना राऊ में अप. क्र 160/16 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है तथा अन्य जगहो से एक पल्सर, एक डिस्कबर, एक हीरो होण्डा एवं एक सीडी डीलक्स, मोटर साइकिल चोरी कर, उक्त वाहनों को घर पर रखना बताया, जिससे आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनकी निशादेही पर उक्त चार मोटर साइकिल जप्त की गयी। बदमाश धार से बस में आकर शाम के समय मोटर साइकिल चुराकर ले जाते है तथा आस-पास के गांव में कम दामों में बैंच देते है।   
उक्त आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसौदिया एवं उनकी टीम कें सउनि राजेन्द्र सिंह नायक, प्रआर रविन्द्र सिंह, आर रामवीर सिंह, आर. विजय, आर. सतीश, आर. नाहरसिंह  की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment