Sunday, June 5, 2016

दो पहिया वाहन चोर पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में 06 दो पहिया वाहन जप्त



इन्दौर-दिनांक 05 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा इंदौर शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविन्द्र सिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र मजबूत किया गया तथा वाहन चोरों की सरगर्मी से तलाश की गयी। फलस्वरूप टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुुलिस थाना क्षेत्र से आरोपी 1. इमरान उर्फ गब्बर उर्फ भूरा पिता रफीक खान (28) निवासी कमलापुर थाना बागली देवास तथा 2. विवेक उर्फ विक्की उर्फ फारूख पिता राजेश सोनी (27) निवासी 130 सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना इंदौर को पकडा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने पुलिस थाना खजराना के अप. क्र. 22/16 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मो.सा.  पल्सर क्र. एमपी-37/एमएफ/1546, पुलिस थाना कनाडिया के अप.क्र. 611/15 धारा 379 भादवि में चोरी गयी पेशन क्र. एमपी-09/क्यूएम/2105, पुलिस थाना कनाडिया के अप.क्र. 404/15 धारा 379 भादवि में चोरी गयी ग्लेमरक्र. एमपी-09/एमजे/7155, पुलिस थाना कनाडिया के अप.क्र. 223/16 धारा 379 भादवि में चोरी गयी पेशन क्र. एमपी-09/क्यूजी/3292, पुलिस थाना संयोगितागंज के अप.क्र. 912/15 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मो.सा. क्र. एमपी-09/एमजे/8533, पुलिस थाना पलासिया के अप.क्र. 41/16 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मो.सा. स्पेलेण्डर क्र. एमपी-09/जेडब्ल्यू/9452, इस प्रकार कुल 06 मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया जिससे आरोपियों की निशादेही पर उक्त 06 मोटर साइकिलों को जप्त किया गया। आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। 
उक्त दोनो आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविन्द सिंह तोमर एवं उनकी टीम कें सउनि निर्भय सिंह झाला, सउनि नंदकिशोर, प्रआर. नरेन्दसिंह, आर प्रवीण, आर. अमित तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment