इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्राईम वॉच पर नव वर्ष के आगमन पर शहर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो एवं शराब इक्ट्ठा करने वालों के संबंध में जागरूक जनता द्वारा दी जाने वाली सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में क्राईम वॉच द्वारा पृथक-पृथक टीम का गठन कर शहर के अनेको स्थानों पर दविश देकर भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब पकड़ी गयी।
जिसके अन्तर्गत थाना बाणगंगा क्षेत्र मे आरोपी 1. माधव चमार द्वारा ग्राम भागिया को 42 क्वाटर देशी एवं मसाला के साथ, 2. नीलेश चौकसे नि0 सदर को 43 क्वाटर मसाला के, 3. लोकू उर्फ लोकेन्द्र नि0 न्यू शीतलनगर को ग्राम रेवती से 78 क्वाटर देशी व मसाला के साथ पकड़कर थाना बांणगंगा के सुपुुर्द किया गया जिस पर से थाना बाणगंगा में अप0क्र0 1204/15, 1205/15 एवं 1206/15 धारा 34 आबकारी एक्ट का एवं इसी प्रकार नितिन राठौर नि0 मल्हागंज को थाना एरोड्रम के गांधीनगर क्षेत्र से 6 एमडी अंग्रेजी शराब, एक मोटर साईकिल एवं नगदी6440/- रूपये के साथ गिरफ्तार कर थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया जिस पर से थाना एरोड्रम में अप0क0 1020/15 धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया एवं इसी प्रकार थाना लसूडिया क्षेत्र से तेजराम नि. ग्राम ढावली के कब्जे से 112 देशी क्वार्टर पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया।
इस प्रकार इंदौर की जागरूक जनता द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहर में बिकी रही अवैध शराब की सूचना क्राइम वाच पर दी गई जिस पर इंदौर पुलिस द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचने वालो को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की जिससे शहर के शराब माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment