Monday, December 28, 2015

क्राईम वॉच की सूचना पर, अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्‌तार, आरोपियों के कब्जे से 46 हजार 230 रूपयें की अवैध शराब बरामद



इन्दौर-दिनांक 28 दिसम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रारम्भ किये गये क्राईम वॉच पर, नव वर्ष के आगमन पर शहर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो द्वारा शराब इक्ट्‌ठा करने की सूचना जागरूक जनता द्वारा क्राईम वॉच पर दी गयी। उक्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच द्वारा टीम का गठन कर शहर के थाना खुडैल क्षेत्रांतर्गत दबिश दी गई, जहां एक महिन्द्रा जीप क्र. एमप/09/सीआर/5041 सहित आरोपी 1. मलखान सिंह पिता बाबूलाल निवासी महूरी थाना भौरासा जिला देवास, 2. उत्तम सिंह पिता मलखान सिंह राजपूत (27) निवासी तिन्दवारी जिला बांदा (उ.प्र.) हाल मुकाम खुडैल तथा 3. विष्णु पिता मुरारीलाल पटेल (40) निवासी अम्बामुलिया खुडैल को पकडा गया। पुलिस द्वारा जीप को चेक करने पर उसके के अंदर रखी 5 पेटी बीयर, 11 पेटी प्लेन शराब एवं 8 पेटी मसाला कुल कीमती 46,230 रू. की अवैध शराब जप्त की गई। घटना स्थल थाना खुडैल क्षेत्र का होने से उक्त तीनों आरोपियों को पकड़कर, मय जीप व अवैध शराब सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना खुडैल के सुपुर्द किया गया है। पुलिस थाना खुडैल द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 472/15 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है।
            इस प्रकार इंदौर की जागरूक जनता द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहर में बिक रही अवैध शराब की सूचना क्राइम वॉच पर दी गयी,  जिस पर इंदौर पुलिस द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बेचने वालो को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। शहर की जागरूक जनता की सूचना पर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाही से शहर के शराब माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ है।




No comments:

Post a Comment