Monday, December 7, 2015

पुलिस थाना रावजीबाजार के दो शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश अमन उर्फ बेरिंग गोपाल सोनकर (25) निवासी 455 सोनकर धर्मशाला के पास इंदौर तथा अनिल पिता कमल सोनकर (35) 66 लुनियापुरा इंदौर को पकड़ा गया है। जिसमे आरोपी अमन उर्फ बेरिंग के विरूद्ध रावजीबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत, हत्या के प्रयास, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, अड़ीबाजी, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने, आदि के विभिन्न प्रकार के कुल 12 अपराधिक प्रकरण तथा आरोपी अनिल सोनकर के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत, हत्या, हत्या के प्रयास, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, अड़ीबाजी, बल्वा, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने, आदि के विभिन्न प्रकार के कुल18 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी अमन उर्फ बेरिंग तथा आरोपी अनिल सोनकर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा अ आरोपी अमन उर्फ बेरिंग तथा आरोपी अनिल सोनकर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी अमन उर्फ बेरिंग तथा आरोपी अनिल सोनकर को पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment