Monday, December 7, 2015

पॉलिसी के बीस लाख रुपये की वसूली के लिये सुपारी लेकर अपहरण करने वाली गैंग के सभी 09 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त कार व मोटर सायकल बरामद


इन्दौर-दिनांक 07 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.11.15 को फरियादी रोहित पिता संतोष देवसर नि. 173 चांद मारी का भट्टा थाना चन्दन नगर इन्दौर ने रात्रि में थाना भंवरकुआं में आकर रिपोर्ट की, कि दि. 29.11.15 को दोपहर करीबन 03.00 बजे जब वह तीन इमली चौराहे से अपने घर जा रहा था, तब आई.टी. पार्क के सामने रवि एवं उसके साथियों ने उसको रोका एवं बोला कि पॉलिसी का पैसा दो, ऐसा कहकर रवि व उसके साथियों ने जबरदस्ती फरियादी को पास खड़ी सफेद रंग की कार में बैठा लिया और कहा कि चिल्लाया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे, और उसे चांटे मारे तथा पिस्टल दिखाकर डराया। रवि तथा उसके साथी फरियादी रोहित को विजय नगर पैट्रोल पंप के पास वाली गली में ले गये और रोहित से उसके पिता को फोन लगवाकर बात की और कहा कि पॉलिसी के बीस लाख रुपये लेकर आओ और अपने लड़के को यहां से ले जाओ। जब रात्रि में वे लोग ढाबे पर शराब पीने लगे तभी मौके का फायदा उठाकर करीबन 10.00 बजे रात्रि में रोहित वहां से भाग निकला तथा उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी और दिनांक 30.11.15 थाना भंवरकुआं आकर रिपोर्ट की। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा अपराध क्र. 960/15 धारा 363,365,341,506,327,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

      प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत कनकने व थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में टीम का गठन कर, उसे त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। विवेचना के दौरान फरियादी रोहित द्वारा बताया गया कि उसका अपहरण रवि यादव निवासी स्कीम न. 78 विजय नगर इन्दौर एवं उसके 08 साथियों द्वारा किया गया था। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी कई जगहों पर दबिश दी गई। आज दिनांक को दोपहर को सभी आरोपियों के परदेशीपुरा में लेखराज के घर के पीछे एकत्र होने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर, सभी 09 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ पर गैंग के सरगना रवि उर्फ पिन्टु पिता उमाशंकर यादव (28) निवासी स्कीम न. 78 विजय नगर सहित अन्य 08 आरोपियों क्रमशः 1. प्रकाश उर्फ रवि पिता मुरलीधर फड़से (32) निवासी नंदा नगर इंदौर, 2. बिरजु पिता जग्गु बलाई (24) निवासी सोनिया गांधी नगर इन्दौर3. विशाल उर्फ निक्की पिता कमल किशोर धीमान (27) नि. बड़ी ग्वालटोली इन्दौर, 4. अरुण उर्फ भोंदू पिता महेश बलाई (20) नि. सोनिया गांधी नगर इन्दौर, 5. लेखराज उर्फ नीरज पिता प्रेम सिंह कोरी (30) नि. परदेशीपुरा इंदौर, 6. विशाल पिता पुनमचंद गुर्जर (32) नि. परदेशीपुरा इंदौर, 7. राहुल पिता बाबुलाल कैथवास (21) नि. बिनोवा नगर पलासिया इंदौर तथा 8. प्रेम पिता देवीलाल (23) नि. बड़ी ग्वालटोली इन्दौर, ने उक्त अपराध करना स्वीकार  किया।

      गैंग के मुखिया रवि यादव ने बताया कि रोहित देवसर व  उसके पिता ने, गुरु साईं रियल ईस्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड, ट्रेज़र आईलैण्ड के सामने एम.जी. रोड़ इंदौर के नाम से एक कम्पनी खोली थी जिसमें पॉलिसी के नाम पर कई लोगों ने निवेश किया था। अनियमितताओं एवं फर्जीवाड़े के कारण रोहित एवं उसके परिवार के विरुद्ध ई.ओ.डब्ल्यू. द्वारा अपराध कायम किया गया था। कई लोग पॉलिसी का पैसा वापस लेने के लिये भटक रहे थे। राजगढ़ के छः लोगों की पॉलिसियों के बीस लाख रुपये वसूलने के लिये उसके परिचित कमल मण्डलोई नामक व्यक्ति ने कहा था कि यदि पैसा मिल जायेगा तो तुम्हे भी कमीशन दे देंगे और 6 पॉलिसियों की फोटोकॉपी दी थी। रवि यादव द्वारा रोहित से सम्पर्क किया गया किन्तु जब वह पैसे देने के लिये टाल मटोल करने लगा तो रवि यादव ने अपने साथियों की मदद से उसे घटना दिनांक को बलपूर्वक अपहरत कर लिया था। पुलिस द्वारा आरोपी रवि के कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मारुति स्वीफ्ट कार क्र. एमपी/09/सीक्यू./7773, लेखराज से एक देशी पिस्टल, आरोपी बिरजु से एक मो.सा. पेशन क्र. एमपी/09/एमएम/2507 जप्त की गई है। गैंग का मुखिया रवि यादवआदतन अपराधी होकर, पूर्व से ही शातिर अपराधी सतीश भाऊ से संबंध होकर सम्पर्क में रहा है। गैंग के सभी आरोपी आदतन अपराधी होकर, रवि यादव के विरुद्ध 07 अपराध , लेखराज के विरुद्ध 05 अपराध, विशाल गुर्जर के विरुद्ध 12 अपराध, विशाल उर्फ निक्की के विरुद्ध 04 अपराध, बिरजु के विरुद्ध 01 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे  न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।

      उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में, उनि एम.एल. रहंगडाले, आर. जितेन्द्र, आर. भास्कर तथा  महिला आरक्षक दिपिका व सिन्दुजा की सराहनीय भूमिका रही।
  
  
              

 



No comments:

Post a Comment