Tuesday, November 10, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 05 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को 02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवम्बर 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को 22.40 बजे, खजराना खेड़ी स्कूल के पास इंदौर से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, राजू पिता जसवंत, अखिलेश पिता शंकर, जगन पिता भोलाराम, मुकेश पिता रामू, विजय पिता अशोक, मनीष पिता श्याम तथा राजेश पिता बैजनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवम्बर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को 21.30 बजे, अरविन्दोहॉस्पिटल गेट के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, मकान न. 57 जयहिन्द नगर बाणगंगा निवासी गब्बर पिता विजयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को कुलकर्णी भट्‌टा के पास भागीरथपुरा पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 238 कुलकर्णी भट्‌टा निवासी अजय उर्फ अज्जू पिता लक्ष्मीनारायण टांक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जिला बदर बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवम्बर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को जिला बदर बदमाश सोनू उर्फ इग्लिश बंदर के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
                पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी सोनू उर्फ इंग्लिश बंदर पिता लक्ष्मीनारायण निवासी 144 शिवाजी नगर इंदौर, क्षेत्र का एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्नप्रकार के अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था। इस अवधि का उल्लंघन करते हुए आरोपी सोनू उर्फ इग्लिश बंदर को कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 के 12.50 बजे, एमएल टावर, मालवामिल सब्जी मण्डी इन्दौर में घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे, अवैध हथियार चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आरोपी के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 10 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 33 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिमक्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्‌तारी तथा 37 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 नवम्बर 2015 को 02 गैर जमानती वारन्टी, 09 गिरफ्‌तारी तथा 37 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।



No comments:

Post a Comment