Tuesday, November 10, 2015

पुलिस थाना चंदन नगर का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 10 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश सागर उर्फ अनिल मराठा (20) निवासी 10 रामबलराम नगर, इंदौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के कुल 08 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी सागर मराठा के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी सागर मराठा को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में सागर उर्फ अनिल मराठा को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

            उक्त आरोपी को गिरफ्‌तार करने में थाना प्रभारी चंदन नगर के मार्गदर्शन में सउनि कैलाश जाट, आर. वीरेन्द्र चौधरी तथा आर. पंकज सांवरिया की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment