Monday, November 9, 2015

शहजाद लाला की हत्या का सूत्रधार आरोपी बब्बू पुलिस की गिरफ्‌त में, फरार आरोपी को संरक्षण व सहायता देने वाले भी दो आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2015-शहर के बहुचर्चित हत्याकाण्ड (शहजाद लाला) की दिनांक 12.09.15 को जूनारिसाला में सुनियोजित तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया था तथा घटना पर पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा अपराध क्र. 329/15 धारा302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुट गई थी।
            घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिहं द्वारा उक्त घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्‌तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे।  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्याकाण्ड के अन्य आरोपियों को गिरफ्‌तार करते हुए, इस घटना के सूत्रधार आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान शेख पिता चांद खा निवासी कादर कालोनी खजराना इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान शेख घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी गिरफ्‌तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे। पुलिसटीम को उक्त आरोपी के मुम्बई तरफ भागने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा इंदौर से सेंधवा तक हाईवे के पुलिस थानो को सूचित कर मानपुर घाट में कडी नाका बंदी कर चैकिंग शुरु की गई तो कार क्र. एमपी/09/एनआर/0054 का संदिग्ध गाड़ी, सेंधवा-बाल समुंद में पुलिस की चैकिग लगी देखकर वापस पलटकर इंदौर तरफ भागी, तो उक्त सूचना पर मानपुर घाट में नाकाबंदी करते हुए, उक्त संदिग्ध गाडी को देर रात टार्च की रोशनी में आते दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया गया किन्तु चालक ने उक्त कार को नही रोका व पुलिस की नाकाबंदी तोडकर गाडी चालक गाडी को भगाकर ले गया। पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया तो, उक्त गाड़ी चालक ने हाईवेरोड छोडकर, गाड़ी को पुराने एबी रोड काली कराये गांव की ओर मोड दिया, गाडी भगाने के प्रयास में आगे जाकर गाडी रोड से नीचे फिसलकर नाले में दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें फरार आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान शेख (50) निवासी 59 कादर कालोनी खजराना इंदौर बैठा था, को पकड़ा गया।

            उक्त वाहन में आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान के साथ अय्याज उर्फ गुड्डु पिता रियाज एहमद निवासी खिजराबाद खजराना इंदौर तथा इरफान पिता मो.ईशाक खान निवासी सम्राट नगर खजराना इंदौर भी थे, जो फरारी के दौरान साथ में थे व जो आरोपी को घटना दिनांक से फरार रखने व पुलिस गिरफ्तारी से बचाने में मदद कर संरक्षण दे रहे थे, इनको भी प्रकरण में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है। उक्त हत्या काण्ड के सूत्रधार आरोपी बब्बु उर्फ सुल्तान की गिरफ्‌तारी पर 15 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया था, जिसे पुलिस थाना सदर बाजार व उनकी टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए घैराबंदी कर पकडा गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


No comments:

Post a Comment