Monday, November 23, 2015

दो शातिर वाहन चोर पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा गिरफ्‌तार, आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 50 हजार रूपयें के चोरी के 11 दोपहिया वाहन जप्त


इन्दौर-दिनांक 23 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, सभी थानाक्षेत्रों में प्रभावी गश्त करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त बनाते हुए, अपराधियों की पतारसी कर उनकी शीघ्र गिरफ्‌तारी करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज की देख रेख में, थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. बघेल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दो वाहन चोरों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चिड़ियाघर के पास से एक संदिग्ध मो.आजम पिता समसुद्‌दीन (30) निवासी 5 पिजरा बाखल कड़ाव घाट के पास बंबई बाजार इन्दौर तथा इमरान पिता गफूर खान (22) निवासी शाही बाग कालोनी उस्मान गेट खजराना को पकड़ा।इनसे पूछताछ करने मो. आजम ने बताया कि वह छोटीग्वालटोली में गैरेज पर काम करता है व पार्किंग आदि जगहो से मोटर सायकल चुराते है, इसके पास से चोरी की 6 गाड़िया जिसमें एक-सीबीझेड स्ट्रीम, 2-एक्टिवा, 2-हीरोहोण्डा पेशन व एक-डिस्कवर मोटर सायकल बरामद की गई है तथा आरोपी इमरान खान पुताई का काम करता है तथा इसके पास से चोरी की 5 गाड़िया जिसमें 2-एक्टिवा, एक हीरो सीडी डिलक्स, एक डिस्कवर व एक पल्सर मोटर सायकल बरामद की गई है।

ये दोनों आरोपी थाना क्षेत्र की विभिन्न पार्किंग व बाजार में जहां गाड़िया खड़ी रहती थी वहां से गाड़ियो को चुरा लेते थे। इनके द्वारा थाना अन्नपूर्णा एवं थाना संयोगितागंज से चोरी की गई 11 गाड़िया बरामद की गई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा इनके अन्य साथियों एवं वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. बघेल के नेतृत्व में उनि राममूर्ति पाण्डेय, प्रआर. 392 सुरेन्द्रसिंह, प्रआर. 785 अरविंद सिंह,आर. 465 संतोष तथा आर. 3385 वासुदेव की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment