इन्दौर-दिनांक
20 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर को आज दिनांक 20.10.15 को
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत जोशी कालोनी नाले के
किनारे दो व्यक्ति अवैध शराब बना रहे है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश दी गई तो देखा कि नाले के
किनारे से दीवाल की आड़ में दो व्यक्ति एक प्लास्टिक की केन में देशी मदिरा में
सफेद यूरिया जैसी चीज डालकर जहरीली शराब बना रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों को पकड़ा
गया व उनके कब्जे से 05 लीटर देशी मदिरा, एक
जर्मन की तपेली एवं एक सफेद कागज पर रखी हई करीब 200 ग्राम यूरिया
को जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा
पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. सचिन
पिता रमेश गूजर (32) निवासी दूधिया नेमावर रोड़ तथा 2. बबलू
उर्फ साईंराम पिता वसंत मराठा निवासी बिल्सी कारखाना हवा बंगला मेनरोड़ इंदौर
बताया। दोनो आरोपी नशे के आदी है। जो नशे के कारोबार में संलिप्त होकर, अवैध
रूप से नशे का कारोबार कर रहे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारादोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 49 (क) आबकारी एक्ट
का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों
को पकड़ने में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल के निर्देशन में उनकी टीम
की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment