Tuesday, October 20, 2015

पुलिस थाना जूनी इन्दौर का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश भरत उर्फ भारत उर्फ फकीरा पिता माणक धोबी निवासी कर्बला मैदान इंदौर को पकड़ा गया है। आरोपी भरत धार्मिक रूप से संवेदनशील स्थान कर्बला मैदान पर असहिष्णु वातावरण उत्पन्न कर साम्प्रदायिक सौहार्द के माहौल को खराब कर रहा था । जिस पर समय रहते कार्यवाही करते हुए आरोपी भरत के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा 2 के अंतर्गत जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर के आदेश के पालन में रासुका की प्रभावी कार्यवाही की गई है, जिससे कर्बला मैदान पर आने वाले मोहर्रम के त्यौहार पर कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सके ।

            उक्त बदमाश द्वारा पूर्व में भी थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 42/2015 धारा 307,147,148,149,323,294,506,452 भादवि मे क्षेत्र में साम्प्रदायिक माहौल उत्पन्न करने का प्रयास किया था। इसके सामने जो भी व्यक्ति सामने आ रहा था उस पर आरोपी जानलेवा हमला कर रहा था और आगजनी कर रोड़ पर खड़े वाहनों को आग लगा दी थी जिससे कर्बला मैदान पर साम्प्रदायिक हिंसा की स्थिति बन गई थी, जिस पर थाना जूनी इंदौर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया गया था। वर्तमान में भी उक्त बदमाश द्वारा लोगों को भ्रमित करने वाले व धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली बाते कर यह प्रचार किया जा रहा था कि, हम दूसरे समुदाय के लोगों को इस बार का त्यौहार नहीं मनाने देंगे। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा जिला दण्डाधिकारी इंदौर के आदेश के परिपालन में आरोपी भरत उर्फ भारत उर्फ फकीरा पिता माणक धोबी को गिरफ्‌तार कर,  केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment