Wednesday, October 7, 2015

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा मॉ उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय/महाविद्यालय में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 7.10.15 को मॉ उमिया पाटीदार कन्या विद्यालय/महाविद्यालय इन्दौर में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखय आतिथि अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान में अध्ययनरत्‌ 1500 से अधिक बालिकाओं, शिक्षण संस्थान के प्राचार्य, ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रध्यापकगण एवं स्टाफ मेम्बरों के साथ अतिक्ति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अरविन्द तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा सुनील पाटीदार, थाना प्रभारी राऊ.श्री विजय सिसोदिया एवं यातायात निरीक्षक श्री अविनाश सिंह सेंगर एवं सतीश काकोड़िया व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने यातायात शिक्षा सेल के दीपेन्द्र के सहयोग से स्कूली बच्चों में यातायात नियमों के ज्ञान वर्धन हेतु यातायात से संबंधित फिल्म एवं क्राईम प्रिवेन्शन अवेयरनेस के तहत सिटीजन कॉप से सम्बधित जानकारी फिल्म एवं लेक्चर के माध्यम से दी गई। विद्यार्थियों व्दारा यातायात के नियमों एवं अपराधों की रोकथाम से सम्बधित एवं सिटीजन कॉप के सम्बन्ध में कई रोचक प्रश्न श्री विपिन माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों से पूछे गये। बालिकाओं व्दारा पूछे गये सभी प्रश्नों का उत्तर एवं पुलिस कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में उनकी जिज्ञासा को सहजता पूर्वक बताया गया । यातायात नियमों एवं क्राईम प्रिवेसन की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में सबसे अच्छे प्रश्न करने वाले वाले प्रथम पॉच विद्यार्थियों को इंदौर पुलिस व्दारा पुरस्कृत किया गया ।
बच्चों व्दारा पूछे गये प्रमुख प्रश्न निम्नानुसार रहे-
प्रश्न क्र. 1        हम 100 नम्बर डायल करते है तो क्या ग्यारन्टी है, कि हमें पूरी सुरक्षा मिलेगी ?
उत्तर  100 प्रतिशत ग्यारन्टी है, क्योंकि 100 नम्बर की 12 लाईन पुलिस कन्ट्रोल रूम में है, उसे 12 घण्टे रिकॉर्ड किया जाता है, 20 पीसीआर वेन है, जो बताये गये स्थान पर पहुॅच जाती है, इनको वायरलेस के माध्यम से सूचित किया जाने पर 5 मिनिट में उस स्थान पर पहुच जाती है ।

प्रश्न क्र. 2        कई बार देखने में आताहै कि 50 प्रतिशत पुलिस वाले किसी न किसी गलती में पाये जाते है तो हम लोग/आम नागरिक उन पर कैसे विश्वास करें ?
उत्तर  जिस तरह से क्लास में टीचर पढ़ाती है, तो सबका ध्यान नहीं होता, उसी तरह ह्‌यूमन सोसायटी है सब एक समान नहीं होते। समाज में अच्छे-बुरे सब तरह के लोग है किन्तु पुलिस विभाग ही एक ऐसा विभाग जिसमें गलती करने वाले के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाती है, कई बार तो उनकी नौकरी तक चली जाती है। पुलिस वाले जब किसी अपराध में पाये जाते है, तो उनके विरुद्ध और कडी कार्यवाही होती है, क्योंकि वे कानून जानते हुये भी अपराध घटित कर रहे है, जो समाज के लिये और घातक होता है, जिसके लिये कानून की धाराएं भी बढाई जाती है ।

प्रश्न क्र. 3        शराब पीकर सलमान खान ने गाडी चलाई पर थोड़े समय बाद ही रिहा हो गया ?
उत्तर  नियम सभी के लिये समान होते है जहां फिर अभिनेता हो या कोई और। सलमान खान केस का परिणाम अभी नहीं आया है, उसे केवल जमानत पर छोड़ा गया है ।

प्रश्न क्र. 4        हमारी पुलिस सिंघम जैसी क्यों नहीं होती है ?
उत्तर  रियल लाईफ की पुलिस एवं फिल्मी पुलिस में काफी अन्तर होता है, उन्हें समाज के दायरे में रहकरकाम नही करना पडता है, वह फिल्माकंन मात्र होता है। वास्तविक पुलिस की प्राथमिकता आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने की भी होती है।

प्रश्न क्र. 5        दहेज प्रथा के लिये लड़कियों को क्यूॅ मारा जाता है ? वो आत्महत्या क्यों कर रही है?
उत्तर  यह बात सही है कि अभी भी दहेज के कई प्रकरण सामने आते है, लेकिन समाज बदल रहा है अब लडकियां भी लडको समान नौकरी, व्यापार करने लगी है, वे अपने अधिकार जानने लगी है और उसके लिये आवाज भी उठाती है किन्तु कई बार अपनी समस्याओं को हम अपने तक रख लेते है, जो स्वयं के लिये भी घातक हो जाती है। अतः आप लोग पर जब भी कोई समस्या आये तो तत्काल अपने वरिष्ठ परिवारजन को पहले बताये ।

प्रश्न क्र. 6        अधिकतर लोग हेलमेट का उपयोग क्यों नहीं करते है? कई नये नियम बनते है फिर बाद में बन्द हो जाते है, जैसे पहले हेलमेट न होने पर पेट्रोल नही मिलता था लेकिन फिर बाद में बन्द हो गया ?
उत्तर  हेलमेट स्वयं की सुरक्षा के लिये है, पुलिस जागरूकता से केवल पुलिस हेलमेट के उपयोग के बारें में बताती है। और जहां प्रश्न नियम बनाने का है, तो कलेक्टर साहब को यह अधिकार होता है वेसामान्यजन की सुरक्षा हेतु निर्देश दे सकते है किन्तु माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त निर्देशों पर रोक लगा दी गई है, इसलिये वर्तमान में यह बन्द कर दिया गया है ।

प्रश्न क्र. 7        शराब पीकर सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती है तो सरकार शराब को ही बंद क्यों नहीं करवा देती है ?
उत्तर  यह सरकार की नीतियों के तहत निर्णय लिया जाता है।  पुलिस का कार्य केवल कानून की पालना करवाना होता है । 

प्रश्न क्र. 8        गरीबों के लिये कार्यवाही क्यों नहीं की जाती ?
उत्तर  ऐसा नही है, पुलिस द्वारा सभी की शिकायतों पर सुनवाई होती है, लेकिन फिर भी यदि आपको ऐसा लगे तो हर अधिकारी के ऊपर भी एक अधिकारी होता है, समीक्षा के लिये। इसके अलावा भी बहुत सारे चैनल है, जैसे सी.एम.हेल्प लाईन, न्यायालय, ह्‌यूमन राईट्‌स कमिशन, महिला आयोग, आप कहीं पे भी जा सकते है यह सब चैनल आपकी मदद के लिये है ।

प्रश्न क्र. 9        बाल मजदूरी करवाई जाती है उनके लिये क्या सजा है ?
उत्तर  उनके लिये पृथक से श्रम विभाग हमारी मदद मांगते है तो हम उनको पूरी मदद करते है ।

प्रश्न क्र. 10      राऊ में कन्या विद्यालय के बाहर महिला पुलिस क्यों नहीं है?
उत्तर  महिला सुरक्षा हेतु हर थाने पर2-2 महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात है।  इसके बाद राऊ थाने से महिला कर्मचारियों को बुलाकर बच्चों के समक्ष में निर्देश दिये गये ।

प्रश्न क्र. 11      क्राईम पेट्रोल/सावधान इण्डिया ऐसे कई कार्यक्रम आते है जिनको देखकर अपराधी अपराध करते है ?
उत्तरः- पुलिस की विवेचना हमेशा हर प्रकरण में अलग होती है। लेकिन  यह बात सही है कि ऐसे कार्यक्रमों से अपराधियों द्वारा प्रेरणा ली जाती है ।

प्रश्न क्र. 12      जब किसी व्यस्क के साथ रेप होता है तो बोलते है कि छोटे कपड़े पहने, परन्तु जब वहीं छोटी लड़कियों के साथ हो तो ?

उत्तर- जो भी घटना होती है चाहे वह किसी के साथ भी हो कानून स्पष्ट है, बच्चों के साथ होने पर धाराऍ और बढ़ जाती है ।

No comments:

Post a Comment