Wednesday, October 7, 2015

अंग्रेजी शराब दुकान को लूटने की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार, इन बदमाशें द्वारा की गई आधे दर्जन से अधिक चोरियों में पांच लाख के गहने बरामद, इनसे एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, एक फालिया, चाकू, हाकी व लट्‌ठ भी बरामद एक अन्य आरोपी भी एक पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर को दिनांक 06.10.15 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नावदापंथ निर्माणाधीन पुल के पास अंधेरे में 4-5 व्यक्ति हथियारों से लैस होकर अंग्रेजी शराब दुकान नावदापंथ की लूटने की तैयारी मे बैठे है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों की घेराबंदी कर, उन्हे गिरफ्‌तार करने व इनके विरूध्द सखत कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृतव में आरोपियों की तत्काल घेराबंदी हेतु टीम का गठन किया गया।
            मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम नावदापंथ धार रोड़ पहुंची एवं टीम द्वारा  निर्माणाधीन पुलकी चारों ओर से घेराबंदी कर सर्च लाईट के उजाले में देखा तो पांच व्यक्ति हथियारों से लैस दिखे, जो पुलिस को देखते ही सभी इधर उधर भागने लगे किंतु पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के फलस्वरूप वह भागने में सफल नही हो सके, जिन्हे धर दबोचा गया।  पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम 1. सद्दाम उर्फ सलीम पिता रफीक कुरैशी (22) निवासी अशरफी कालोनी खजराना इंदौर, 2. सोनू उर्फ इरशाद पिता नसरूद्दीन (25)  निवासी बडला खजराना इंदौर, 3. वहीद पिता शेख रशीद (27) निवासी बाबाबांग कालोनी खजराना इंदौर, 4. कल्लू उर्फ सिराजुद्दीन पिता नसरूद्दीन अंसारी (20) निवासी मदीना मस्जिद के पास नंदन नगर इंदौर, 5. शप्पू उर्फ शरीफ पिता सलीम खान (21) निवासी कारवाली आपा का मकान हुसैनी चौक आजाद नगर इंदौर बताया। यदि पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को समय रहते पकडा नही जाता तो अवश्य ही अंग्रेजी शराब दुकान पर लूट की गंभीर घटना को घटित कर देते। आरोपियों द्वारा योजना बनाई गई थी कि शराब दुकान बंद होते समय उनके पास काफी मात्रा में नगदी होती है, इसी बात को  ध्यान रखते हुए, यह लोग हथियारों से लैस होकर घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुए, लेकिन पुलिस के मुखबिर तंत्र की सफल सूचना व घेराबंदी के कारण इनके मनसूबे कामयाब नही हो सकें और पुलिस ने इनको पकड़ लिया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक लोडेड हालत में देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, एक छुरा, एक फालिया तथा एक हाकी व एक भारी लट्‌ठ बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों के विरूद्ध धारा 399-402 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।    
            पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो, थाना चंदन नगर क्षेत्र की कई चोरियों व नकबजनी के मामलों का खुलासा हुआ। अभी तक पांचो बदमाशों से थाना चंदन नगर क्षेत्र की कुल सात नकबजनियों का करीब पांच लाख रूपये कीमती माल जप्त किया जा चुका है, काफी मात्रा में सोने व चादी के जेबर जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों का 10.10.15 तक का पुलिस रिमांड न्यायालय से लिया गया है, जिनसे विस्तृत  पूछताछ के दौरान क्षेत्र की अन्य चोरियों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
      उपरोक्त बदमाशों के अलावा पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक अन्य आरोपी रवि उर्फ रेहान पिता शेर खान (22) निवासी भीलबाडाराजस्थान को भी गीता नगर पेट्रोल पंप के पास से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

         इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि बी.एस. सिकरवार, उनि वाय.एस. रघुवंशी, सउनि घनश्याम मिश्रा, प्रआर पंकज कटारे, प्रआर. जयप्रकाश तिवारी, आर. दीपक कौशल, आर. मनीष, आर. आरिफ, आर. विरेन्द्र चौधरी, आर. पंकज, आर. राकेश तथा आर. अभीषेक की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment