Thursday, September 17, 2015

छत्रीबाग की लूट की घटना के आरोपी को पकडवाने में पुलिस की मदद करने वाले श्री देवेन्द्र सिसोदिया एवं पीसीआर के पुलिस अधिकारियों को प्रशंसा-पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया

इन्दौर-दिनांक 16 सितम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस थाना छत्रीपुरा के लूट के अपराध में आरोपी को पकड़ने में मदद करने वाले आम नागरिक एवं पीसीआर के पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पारितोषिक से सम्मनित किया गया है।
           पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.09.15 को काँच के व्यापारी मुस्तफा पिता मकबूल हुसैन कांचवाला (28) निवासी 1099 नूरानीनगर बद्री स्कूल के सामने धाररोड इंदौर, जिनका 50बी बियाबानी मेनरोड पर बादशाह ग्लास कार्नर के नाम से दुकान है, दिन मे करीब 11.30 बजे अपनी दुकान से पेमेंट लेकर यूको बैंक छत्रीबाग मे रुपये जमा करने एक्टिवा से जा रहे थे। इस दौरान इनसे अज्ञात बदमाशो व्दारा एयर गन अड़ाकर डेढ लाख रुपये की लूट कर भाग रहे थे, तो फरियादी मुस्तफा चिल्लाया, जिसको देखकर सामने से आ रहे देवेन्द्र सिंह पिता नारायण सिंह सिसोदिया निवासी 190 केए स्कीम नं. 71 द्वारा चिल्लाकर मदद की गुहार की गई। उसी समय दूसरी तरफ से पीसीआर के पुलिस अधिकारियों सउनि सोबरन सिंह कुशवाह, आरक्षक चालक 07 नरेन्द्र दुबे एवं आरक्षक 2514 दिनेश कुशवाह बदमाशों को पकड़ने के लिये दौडे़, और भागते हुए एक आरोपी राहुल पंवार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, जिसमें आर. दिनेश कुशवाह की मुखय भूमिका रही। घटना पर पुलिस थाना छत्रीपुरा में अपराध क्रमांक 354/15 धारा 392, 395 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, घटना के शेष चार आरोपियों को भी गिरफ्‌तार कर लिया गया है।
        उक्त चारों के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए उक्त लूट के आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ा गया। अतः इनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपी को पकड़ने में मुखय भूमिका निभाने वाले आर. दिनेश कुशवाह को प्रशंसा-पत्र एवं पांच हजार रू. का नगद पारितोषिक तथा पुलिस की मदद करने वाले आम नागरिक श्री देवेन्द्र सिसोदिया व सउनि सोबरन सिंह कुशवाह एवं आर. नरेन्द्र दुबे को प्रशंसा-पत्र एवं प्रत्येक को तीन-तीन हजार रू. का नगद पारितोषिक प्रदाय कर सम्मानित किया गया।






No comments:

Post a Comment