Thursday, August 27, 2015

लम्बे समय से फरार एक गैर जमानती वारंटी तथा एक गिरफ्‌तारी वांरटी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा आज दिनांक 27.08.15 को लम्बे समय से फरार एक गैर जमानती वारंटी तथा एक गिरफ्‌तारी वारंटी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस की टीम ने फरार  बदमाश राकेश पिता राजू धानुक (27) निवासी 17 अर्जुनपुरा लालबाग गेट के सामने थाना छत्रीपुरा इन्दौर हाल मुकाम संत नगर खण्डवा नाका थाना भंवरकुआ इन्दौर को पकड़ा तो, आरोपी ने बताया कि वह मूलतः अमरावती महाराष्ट्र के रहने वाले थे जो करीब 16-17 साल पहले पूरे परिवार सहित महाराष्ट्र से इन्दौर रहने आ गये थे। तब से आज तक इन्दौर में ही रह रहे है। पहले मै व मेरा भाई श्याम पुताई का कार्य करते थे। उसके बाद मैने कलारियों का पैसो का कलेक्शन करने लगा जो आज तक कर रहा हॅू। वर्ष 2006 से अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया था और उसी समय से लगातार अपराध करता चला आ रहा है। उक्त आरोपी पर इन्दौर जिले के थाना छत्रीपुरा, रावजी बाजार, जूनी इन्दौर मे मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार के प्रकरण पंजीवद्व है। आरोपी राकेद्गा पर पुलिस थाना रावजी बाजार के अप. क्र. 408/2009 धारा 323, 294, 506, 120बी, 34 भादवि में काफी लम्बे समय से पेशी पर नही जाने के कारण माननीय न्याया. द्वारा स्थाई वांरट जारी किया गया था। जिसे आज पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा जिला इन्दौर व इन्दौर के आसपास के थानो से आरोपी का रिकार्ड प्राप्त किया तो पता चला कि उक्त आरोपी के थाना सनावद जिला खरगौन के दो अपराध (1) अप0क्र0516/11 धारा 302, 34 भादवि एवं (2) अप0क्र0 413/14 धारा 302, 34 भादवि मे भी स्थाई वारंट जारी हुये है।
इसी प्रकार आरोपी के भाई श्याम पिता राजू धानुक निवासी सी-17 अर्जुनपुरा लालबाग गेट के सामने थाना छत्रीपुरा हाल मुकाम ग्राम अहीरखेड़ी मल्टी थाना द्वारिकापुरी इन्दौर जो कि थाना छत्रीपुरा के अप.क्र. 177/13 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में पेशी पर काफी समय से नही जाने पर, इसके विरूद्ध भी गिरफ्‌तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी श्याम को भी गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपी श्याम का रिकार्ड प्राप्त किया तो पता चला कि, उक्त आरोपी थाना छत्रीपुरा के अप. क्रं. 268/15 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के अपराध में भी फरार चल रहा था।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment