Wednesday, May 6, 2015

अवैध शराब सहित 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 मई 2015-पुलिस थानाअन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को 22.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सुदामानगर झोपडपट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, शांति नगर छोटा बांगडदा इंदौर निवासी मोनू पिता राजेन्द्र तथा वंदना नगर छोटा बागंडदा इंदौर निवासी शरद पिता अद्गाोक चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपये कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को भवानी नगर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, धोबी मोहल्ला बाणगंगा निवासी अरविन्द्र पिता रामप्रसाद यादव तथा 66 महाराणा प्रताप नगर बाणगंगा इंदौर निवासी दीपक पिता कल्याण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450 रूपये कीमत की 65 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, अजय बाग कॉलोनी जयनारायण यादव का मकान इंदौर निवासी गोपाल पिता राजकुमार थापा, चमार मोहल्ला खजराना निवासी गेनाबाई पति श्याम सोलंकी, चमार मोहल्ला खजराना निवासी गौरी बाई पति शुवराम मोची तथाचमार मोहल्ला खजराना निवासी सुगन बाई पति मुर्कस सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को 18.00 बजे दुर्गा नगर लसुडिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, यही के रहने वाले नंद किद्गाोर पिता राधेद्गयाम प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी ललित पिता गणपत राव मराठा तथा मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी दीपक पिता लक्ष्मण सालवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 मई 2015 को संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, ग्राम मुडला पिपलयाराव जिला देवास हाल पवनपुरी कॉलोनी गली नंबर 6 इंदौर निवासी राजा पिता मनोहर चौहान तथा 25/5 पारसी मोहल्ला इंदौर निवासी सतीद्गा पिता बाबूलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2350 रूपये कीमत की 57क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment