Friday, February 6, 2015

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 22 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, स्कीम नं. 78 डी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत काजुऑ खेलते मिलें अ. शहीद, अकील, शाहरूख, पुरूषोत्तम, साजिद, मुस्तकिम, जगदीद्गा आदि को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 67 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 01.30 बजे, देवास नाका इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जितेन्द्र, लखन, राजेद्गा, साबीर, कमलेद्गा, बंटी तथा महेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 31 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 16.00 बजे, ग्राम देवगुराड़िया से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अद्गारफ, हीरालाल तथा सुभाष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आतिद्गा, लोकेन्द्र, महेद्गा तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2015 को 16.00 बजे, पुराना बसस्टैण्ड से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले चंद्रभागा सांवेर निवासी पप्पू उर्फ राहत पिता अ. गफूर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment