Monday, October 6, 2014

शातिर नकवजन से लाखों का माल बरामद कई चोरियों का पर्दाफाश


 इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2014-थाना हीरानगर में नकवजनी की बढती हुई घटनाओं के संबंध मे पुलिस अधीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी द्धारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर बसंत कुमार मिश्रा को निर्देशित कर नकवजनी पर  अंकुश लगाने व पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था । थाना प्रभारी द्धारा टीम को आदेशित कर थाना क्षेत्र में कुख्यात नकवजनों पर नजर रखने हेतु पाबंद किया गया था उसी तारतम्य में थाना हीरानगर की टीम जिसमें प्र.आर. रमजान, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. प्रवीणसिंह को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बापट चौराहे के पास संदिग्ध हालात में सोने चांदी के जेबर लेकर खडा हैं कम कीमत पर बेचने का प्रयास कर रहा है जो चोरी की हो सकते है । मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर बापट चौराहे  के पास देखा तो एक व्यक्ति वताये हुलिये का खडा मिला हैं उसके रूमाल मे रखे सामान के बारे मे पुंछा तो खाने का सामान बताया जिसे खोलकर देखा तो उसमे सोना चांदी के जेबर दिखे । आरोपी भागने  का प्रयास करने लगा तो घेरावंदी कर पकडा तो जेबर के बारे मे पूंछताछ करते संतोषजनक जबाव नहीं दिया । नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम प्रमोद उर्फ राकेश पिता रमेश छरोर जाति राजपूत उम्र 22 साल नि. गांधीनगर 297 सिद्धार्थ नगर थाना एरोड्रम क्षेत्र का वताया । बाद थाना लाये थाने पर पूंछताछ करते जेबर चोरी के होना बताया । आरोपी से शक्ति से पूंछताछ करते आरोपी ने वताया कि वह थाना हीरानगर क्षेत्र मे घूम फिर कर सूने मकानो की टोह लेता था तथा जिन मकानों पर ताला लगा होता था उन मकानों को आरोपी अपना निशाना वनाता था हीरानगर थाना क्षेत्र मे की गई करीव 7 बारदातों का खुलासा हुआ है आरोपी के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराये गये सोने चांदी के आभूषण कीमत करीबन 4 लाख रूपये का मश्रुका जप्त कर आरोपी से पूँछताँछ की जा रही है पूँछताँछ में और अधिक बरामदगी की सम्भावना है। आरोपी के विरुध्द थाना लसूडिया , हीरानगर , राजेन्द्रनगर इन्दौर तथा भैरुगढ उज्जैन मे भी कई अपराध पंजीबध्द हैं । पुलिस द्धारा अन्य अपराधों के बारे में पूँछताँछ जारी है ।
      पुलिस अधीक्षक श्रीमान ओ. पी. त्रिपाठी द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

No comments:

Post a Comment