Thursday, September 25, 2014

शातिर नकबजनो से लाखो का माल बरामद

इन्दौर-दिनांक 25 सितम्बर 2014- पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौश्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र  में चोरी की बढती हुई घटनाओं के संबंध मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन तथा थाना प्रभारी हीरानगर श्री बसंत कुमार मिश्रा को चोरी पर अंकुश लगाने व पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी द्धारा टीम को आदेशित कर थाना क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखने हेतु पाबंध किया गया था। उसी तारतम्य में थाना हीरानगर की टीम को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मारुती नगर चौराहा के पास महंगा लेपटाप ओने पोने दाम मे बेचने के लिये घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर मारुती नगर चौराहा के पास देखा तो दो व्यक्ति अपने अपने कंधे पर बैग टांगे दिख,े जिन्हे रोककर पूछताछ की तो बैग के अन्दर मौजूद लेपटाप के बारे में कोई सन्तोष जनक जवाब नही दे पाये, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। संदेहियों को थाना लाकर कडाई से पूछताछ की तो उक्त लेपटाप संगम नगर एवं स्कीम न. 54 से चुराना बताया तथा आरोपीयों ने तीन कम्प्यूटर मानीटर, एकएल.सी.डी. टी.वी. 32 इंच एवं सोने चाँदी के आभूषण, चाँदी के सिक्के आदि हीरानगर थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया। आरोपियों ने अपना नाम अखिलेष पिता घदयनारायण द्धिवेदी (35) निवासी विदुर नगर इन्दौर तथा पारस पिता राजेन्द्र सुराना (20) निवासी नेहरु नगर इन्दौर बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त सामग्री किमती करीबन तीन लाख रुपये का मश्रुका जप्त कर आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है, इनसे और अधिक बरामदगी की सम्भावना है। आरोपी अखिलेष पिता घदयनारायण द्धिवेदी राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिस पर पूर्व में 08-10 अपराध पंजीबद्ध है। यह लोग सूने मकान को अपना निशाना बनाते थे पुलिस द्धारा अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ जारी है ।
          इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में थाना प्रभारी बसंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाने के प्र.आर. रमजान, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, देवेन्द्र जादौन, विनोद पटेल तथा आर. प्रवीणसिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment